home page

Loan scheme : बिजनेस के लिए सरकार कम ब्याज पर दे रही 10 लाख का लोन, जाने आवेदन का तरीका

New Loan Scheme : आज के समय में हमारे देश में जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। जनसंख्या के लगातार (Jobs in india) बढ़ने के कारण नौकरियां कम हो गई है। देश में बेरोजगारी दर हर साल बढ़ रही है। नौकरियां कम होने के कारण युवा खुद के कारोबार (Loan Scheme in India) की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है। बिजनेस (Bussiness Scheme) में सहायता प्रदान करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इस खबर में जानिए लोन के लिए जारी सरकारी योजनाएं। 
 | 
Loan scheme : बिजनेस के लिए सरकार कम ब्याज पर दे रही 10 लाख का लोन, जाने आवेदन का तरीका

HR Breaking News (PMMY Scheme)। महंगाई के इस दौर में नौकरी से लोगों का गुजारा मुश्किल से हो रहा है। नौकरी सीमित होने के कारण लोगों का रुझान बिजनेस (loan for Bussiness) की तरफ लगातार बढ़ रहा है। पैसे की तंगी होने के कारण लोग बिजनेस को नहीं शुरु कर पाते है। केंद्र सरकार लोगों को कम ब्याज (Low interest Loan) पर बिजनेस शुरु करने के लिए लोन प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार ने आज से करीब दस साल पहले युवाओं के लिए बिजनेस को शुरु करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी। 

2015 में हुई थी लोन योजना की शुरुआत 


केंद्र सरकार ने बिजनेस (government loan scheme) शुरु करने के लिए साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan) की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों को 10 लाख (10 lakh rupees Loan) तक का लोन प्रदान करती है। योजना के तहत यह लोन केवल नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि बिजनेस के लिए दिया जाता है।


योजना में अलग-अलग है ब्याज दरें


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ब्याज दरें (interest rate in PMMY) अलग-अलग है। सरकार बिजनेस के हिसाब से लोगों को लोन प्रदान करती है। इस योजना में ब्याज दरें 9 से 12 प्रतिशत (Loan in PMMY) के बीच हैं। इस योजना  में लोन लेने में किसी तरह के अन्य चार्ज नहीं देना पड़ता है। 


योजना में तीन तरह के लोन शामिल


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोगों को तीन (loan in PMMY) तरह के लोन प्रदान किए जाते है। इस योजना में शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल है। शिशु लोन के तहत आप 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। किशोर में आप 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। वहीं तरुण लोन में आप 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।