home page

solar panel : बिजली बिल का झंझट खत्म, सरकार सोलर पैनल पर दे रही 78000 की सब्सिडी, बस इतना होगा खर्चा

Solar Panel Scheme :देश में बिजली की खपत हर साल बढ़ रही है। उपभोक्ताओं की संख्या में ईजाफा होने के कारण बिजली की मांग की लगातार ज्यादा हो रही है। बिजली की मांग को कम करने के लिए सरकार देश में सौर ऊर्जा संयंत्र लगा रही है। सौर ऊर्जा संयंत्र में सरकार सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर रही है। इस खबर में जानिए सरकार दे रही कितनी सब्सिडी।
 | 
solar panel : बिजली बिल का झंझट खत्म, सरकार सोलर पैनल पर दे रही 78000 की सब्सिडी, बस इतना होगा खर्चा

HR Breaking News (Solar panel subcidy)। बिजली बिल से राहत पाने के लिए हमारे देश में सौर ऊर्जा (solar Energy) का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने पर सरकार लोगों को सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर रही है। सरकार खेती और घरेलू उपयोग (Solar panel for Domestic Use) के लिए ज्यादा सब्सिडी दे रही है।

 

सरकार और बैंकों की ओर से उपभोक्ताओं को मात्र सात प्रतिशत ब्याज दर (interest rate on solar panel subcidy) पर दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के सोलर पैनल लगाने पर 30 से 78 प्रतिशत तक अनुदान भी प्राप्त होगा। 

 

 

 

किलोवॉट के अनुसार मिलेगी सब्सिडी


केंद्र सरकार एवं बैंक सौर ऊर्जा संयंत्र (solar power plant) लगवाने वालों को सब्सिडी की लोड के अनुसार प्रदान करती है। सरकार की इस योजना के तहत एक किलोवाट क्षमता (Solar Panel Sucidy) के सौर ऊर्जा संयंत्र पर 30 हजार रुपये, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।

 

सौर ऊर्जा संयंत्र से मिलेगा 24 घंटे बिजली


सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने से लोगों को 24 घंटे बिजली (Electricity facility) की सुविधा मिलनी शुरु हो जाएगी। सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने के बाद लोगों के घरों पर आने वाला बिजली बिल (Electricity Bill) भी जीरों हो जाता है। इसके अलावा, यदि सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली बचती है। उसे ग्रिड में भेजकर उपभोक्ता अतिरिक्त कमाई (Bijli bill) भी कर सकते हैं। इस तकनीक को अपनाने के लिए प्रति किलोवाट संयंत्र के लिए लगभग 100 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होती है।

 

आठ साल में पूरी होगी लागत


सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने (Solar panel Expenditure) पर लोगों का ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में लोग सौ ऊर्जा संयंत्र लगवाने से हिचकते है। बिजली विभाग अधिकारियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में चार से पांच वर्षों और ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ वर्षों में सौर पैनल की लागत पूरी तरह वसूल हो जाती है। सोलर पैनल एक बार लगने पर 25 साल तक बिजली का उत्पादन करते है। 


ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा सोलर पैनल का रुझान


बिजली के बिल से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पैनल (Solar Panel in Rural area) का रुझान पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास रहने के लिए जगह काफी ज्यादा होती है। जिससे वो सोलर पैनल को घरों की छत एवं घर के आंगन में लगवाकर उसका फायदा उठाते है।