home page

UP में बनने जा रहा अब नया 6 लेन लिंक रोड, 120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन

New Link Expressway : यूपी में कई दिनों से नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही में यूपी में नया 6 लेन लिंक रोड बनाने को लेकर कवायद चल रही है। इस नए 6 लेन लिंक रोड के निर्माण से वाहन 120 किलोमीटर की स्पीड से धर्राटा भर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक ये लिंक रोड दो एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway  )को आपस में कनेक्ट करेगा। खबर में जानिए इस लिंक रोड के बारे में विस्तार से।
 | 
UP में बनने जा रहा अब नया 6 लेन लिंक रोड, 120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन

HR Breaking News (Link Expressway) अब यूपी को जल्द ही एक नए लिंक रोड की सौगात मिलने वाली है। ये नया लिंक एक्सप्रेसवे दो शहरों की कनेक्टिविटी को आपस में मजबूत करेगा और प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए इस लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा। अब यूपी (UP New Link Expressway )के इस नए लिंक रोड से 120 किलोमीटर की स्पीड से वाहन दौड़ सकेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

 

यूपी में मजबूत होगा रोड नेटवर्क


दरअसल, बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway)को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।

योगी सरकार यूपी में रोड नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए तैयारी कर रही है। राज्‍य सरकार का ध्‍यान यूपी में इन एक्‍सप्रेसवे (UP Expressway) को आपस में जोड़कर एक्‍सप्रेसवे ग्रिड बनाने का है। 

सीएम योगी ने दी थी मंजूरी


पिछले महीने ही मुख्यमंत्री योगी (chief minister yogi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना पर 4,775।84 करोड़ रुपये खर्च होने के आसार है और इतनी लागत से ही 49।96 किलोमीटर लंबा लिंक एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा। 


जैसे ही ये लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway)बन जाता है तो इससे लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे प्रमुख शहरों के बीच आवागमन सुगम तो होगा ही और साथ ही इससे इनडस्ट्रियल डेवलपमेंट, बिजनेस और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

कहां से शुरू होगा ये लिंक रोड 


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट करने के लिए ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के भलिया ग्राम से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पहांसा ग्राम तक बनाए जाने की संभावना है।


ये एक्सप्रेसवे तकरीबन 50 किलोमीटर लंबा होने वाला है, यह लिंक रोड (UP New Link Road)छह लेन का बनाया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। इस वजह से शुरुआती में सभी संरचनाएं उसी तरह से बनाई जा रही हैं।

इतने किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन


जैसे ही यह लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) तैयार हो जाता है तो इस लिंक एक्सप्रेस-वे (Link Expressway) पर कार-जीप आदि की स्‍पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चल सकेंगी। इतना ही नहीं इस एक्सप्रेसवे पर यातायात सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Advanced Traffic Management System) भी लगाया जाएगा।


यूपी सरकार की इस परियोजना के तहत 2 बड़े पुल, 20 छोटे पुल, 60 बॉक्स कल्वर्ट, 21 लो वॉल्यूम अंडरपास (Low Volume Underpass), 16 स्मॉल व्हीकुलर अंडरपास (SVUP), 8 व्हीकुलर अंडरपास (Vehicular Underpass), 2 रेलवे ओवरब्रिज, 6 फ्लाईओवर और 5 इंटरचेंज का निर्माण भी किया जाएगा।

इन गांव के लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी


लिंक एक्‍सप्रेसवे  (UP Link Expressway)से आसपास के गांव वालों की बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए दोनों ओर  7-7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाए जाने का प्लान है और इस सर्विस लेन से ग्रामीणों को एक्‍सप्रेसवे तक आवामन में दिक्‍कत नहीं होगी। इतना ही नहीं ट्रैफिक साइन, क्रैश बैरियर, रोड मार्किंग और अन्य आधुनिक सुरक्षा इक्यूपमेंट भी लगाए जाएंगे।

यूपी में कहां तैयार होगा एक्सप्रेसवे ग्रिड


दरअसल, आपको बता दें कि यूपी में बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) उत्तर-दक्षिण दिशा में हैं, जबकि आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेस-वे पश्चिम से पूरब दिशा में फैले हुए हैं।

बता दें कि यह नया लिंक प्रोजेक्ट (UP New link project)राज्य को एक संगठित एक्सप्रेस-वे ग्रिड में तब्दील कर देगा, जिससे सूबे के किसी भी इलाकें में तेज, सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के यात्रा संभव हो सकेगी।