Delhi NCR में बनाया जाएगा नया पुल, लाखों वाहन चालकों को होगा सीधा लाभ
HR Breaking News : (Delhi NCR Development) देश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार कई नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। शहरों के बीच आपसी कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए नई-नई एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब फिर दिल्ली एनसीआर में एक नया पुल (New bridge in Delhi NCR) बनने जा रहा है। जिसकी वजह से ग्रीन फील्ड इलाके को सेक्टर 45 से सीधी एवं आसान कनेक्टिविटी मिलेगी। इन दोनों इलाकों के बीच बुढ़िया नाले पर एक नया पुल बनाया जाएगा।
इस नए पुल का फायदा (Benefits of the bridge) केवल ग्रीन फील्ड और सेक्टर 45 को ही नहीं बल्कि आसपास की दर्जनों कालोनियों और सेक्टरों के निवासियों को भी मिलेगा। फिलहाल ग्रीनफील्ड इलाके के लोगों को दिल्ली मथुरा नेशनल हाईवे पर जाने के लिए NHPC रेलवे अंडर पास का इस्तेमाल करना पड़ता है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मॉनसून के मौसम में होने वाली समस्या को देखते हुए नई कनेक्टिविटी के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था। सबसे अच्छी बात तो यह है कि राज्य मंत्री Krishan Pal Gurjar की ज़मीन प्रस्तावित पुल के रास्ते में आती है, जिसे वह विभाग को मुफ्त में दान करने के लिए तैयार हैं। इससे प्रोजेक्ट को गति मिलने की उम्मीद है।
सेक्टरों और कॉलोनियों के लोगों को होगा बड़ा फायदा
बुढ़िया नाला अरावली पहाड़ियों से निकलकर यमुना नदी में मिलता है और कई सेक्टरों और कॉलोनियों से होकर गुजरता है। ग्रीनफील्ड, चार्मवुड विलेज और दूसरी लाइसेंसी कॉलोनियों के निवासियों को सेक्टर-45, 46, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-21A, B, C, D जाने के लिए सूरजकुंड रोड या NHPC रेलवे अंडरपास का इस्तेमाल करना पड़ता है। बरसात के मौसम में यहां पानी भर जाता है और लोगों को यहां से जाते वक्त काफी परेशानी हो जाती है।
इस परेशानी का समाधान करते हुए बुढ़िया नाले पर पुल बनाने का प्लान चल रहा है, जो सेक्टर-45 में मेवला महाराजपुर इलाके में बनाया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Union Minister of State Krishan Pal Gurjar) अपनी पैतृक ज़मीन का एक हिस्सा पुल बनाने के लिए मुफ्त में दान करने को तैयार हैं। इस पुल के बन जाने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) इस पुल का निर्माण करेगा।
