home page

NCR में बसाया जाएगा नया शहर, 80 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Delhi NCR New City : दिल्ली एनसीआर का दायरा जल्द ही बढ़ने वाला है। अब एनसीआर में नया शहर बसाया जाएगा। इसके लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण (land acquisition for New Noida) किया जाएगा। खास बात तो यह है कि इस नए शहर में कई वर्ल्ड क्लास की अत्याधुनिक सुविधाएं भी लोगों को मिल सकेंगी। चलिए खबर में जान लेते हैं इससे जुड़ी हर डिटेल। 

 | 
NCR में बसाया जाएगा नया शहर, 80 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

HR Breaking News - (New City in NCR)। पिछले कुछ ही महीनों में दिल्ली एनसीआर में तेजी से विकास हुआ है। कई बड़े प्रोजेक्ट भी यहां पर आए हैं। अब इससे भी आगे बढ़ते हुए एनसीआर (delhi NCR new city) में नया शहर बसाया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर इस शहर को बसाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कई सुविधाओं से लैस इस नए शहर (New city near Noida) की खूबियां लोगों को अट्रैक्ट करेंगी। इसके लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करके अलग अलग चरणों में नए शहर को विकसित किया जाएगा।


विदेशी शहरों की तर्ज पर होगा विकास-


दिल्ली एनसीआर में अब विदेशी शहरों की तर्ज पर न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा। यह शहर नोयडा व ग्रेटर नोयडा (Greater Noidan news) से अलग होगा। इसके लिए सैटेलाइट के जरिये सर्वे का काम  शुरू हो चुका है ताकि जल्द से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इस नए शहर (facilities in new noida) में स्टीमर से लेकर बोटिंग तक की सुविधा भी लोगों के लिए होगी। 


लोगों को मिलेंगी ये सभी आधुनिक सुविधाएं-


न्यू नोएडा (new noida kaha h) में रेजिडेंट्स सेक्टर अलग से बनाया जाएगा। इसमें गोल्फ कोर्स और क्रिकेट स्टेडियम सहित स्टीमर और बोटिंग तक की सुविधा मिलेगी। सिंगापुर की तर्ज पर विकसित किए जाने वाले इस शहर का सौंदर्यीकरण लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करने में सफल होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए शहर (new citi in Delhi NCR) को बसाने के सभी कार्यों को 4 चरणों में पूरा किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों की जमीन होगी अधिग्रहीत-

न्यू नोएडा के लिए उत्तर प्रदेश (UP news) के गौतमबुद्ध नगर जिले के 20 गांवों सहित बुलंदशहर जिले के 60 गांवों की जमीन को अधिग्रहीत किया जाएगा। इसके लिए सर्वे (new noida survey) का कार्य जारी है। पहले चरण में इस नए शहर में इंडस्ट्रियल जोन तो इसी साल बनाया जाएगा।

सामान्य कालानियां और आलीशान बंगले भी होंगे-

इसके बाद 2025 के बाद दूसरे चरण में शिक्षण, रेजिडेंशियल, हेल्थ, कमर्शियल आदि सुविधाओं को आगे बढ़ाने पर काम किया जाएगा। खास बात तो यह भी है कि न्यू नोएडा (new noida news) में आम लोगों के लिए सामान्य कॉलोनियां होंगी तो हाई क्लास लेवल वालों के लिए आलीशान कोठी बंगले भी होंगे। 

पहले चरण के लिए राशि जारी, यह सुविधा भी मिलेगी -

नोएडा अथॉरिटी (noida authority) के अधिकारियों के अनुसार न्यू नोएडा के लिए खास तरह का प्लान तैयार किया गया है। उसी अनुसार काम जारी है, प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद न्यू नोएडा (new noida) शहर को बसाने की प्रक्रिया और तेज कर दी जाएगी।

न्यू नोएडा के लिए अधिसूचना जारी होने सहित पहले चरण में जमीन अधिग्रहण (land acquisition rules) करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये सरकार की ओर से जारी किए जा चुके हैं। यहां पर पर्यटन की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

News Hub