new expressway in up : उत्तर प्रदेश में बनेगा 200 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, NHAI ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया
up new expressway : उत्तर प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योगी सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। सरकार के इस प्रयास से प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ है। दरअसल, प्रदेश में 200 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इससे कई शहर और जिलों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। चलिए जानते हैं कब शुरू होगा इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य -
HR Breaking News (up new expressway Update)। उत्तर प्रदेश में लगातार बना रहे नए-नए एक्सप्रेस वे इस बात का सबूत है कि योगी सरकार सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर और मजबूत करने पर फोकस कर रही है। इससे लोगों का पहले से सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा। अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ है। दरअसल, सरकार प्रदेश में 200 किलोमीटर का नया एक्सप्रेस वे बनाने जा रही है।
दरअसल, अयोध्या से वाराणसी तक अब हाई स्पीड एक्सप्रेसवे बनने वाला है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, हाई स्पीड एक्सप्रेसवे (Ayodhya Varanasi Expressway) का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों ही तीर्थ नागरियों की दूरी 2 घंटे काम हो जाएगी।
NHAI ने जारी किए टेंडर -
हाल ही में सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI New Expressway) ने अयोध्या से वाराणसी के लिए नए एक्सप्रेसवे की टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस एक्सप्रेसवे के लिए चिन्हित संस्था इसके लिए डीपीआर तैयार करेगी। इस प्रस्तावित एक्सप्रेस वे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इससे अयोध्या से दिल्ली की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और लाखों लोगों दिल्ली से अयोध्या पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि प्रदेश में बनने वाला नया एक्सप्रेस (UP New Expressway) वे 200 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लाखों करोड़ों यात्रियों को तेज और आवागमन के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
अयोध्या में कई बड़े प्रोजेक्ट पर किया जा रहा काम -
अयोध्या के विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार यहां पर कई बड़ी परियोजनाओं (Ayodhya New Project News) पर काम कर रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भी अयोध्या में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। इसमें 84 कोसी परिक्रमा, मार्ग सुल्तानपुर, अयोध्या से जनकपुर जगदीशपुर और रामपुर गमन मार्ग के साथ-साथ लखनऊ हाईवे (Lucknow Highway) पर भी अनेक ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 55 करोड़ की लागत से अयोध्या बायपास (Ayodhya Bypass) का दोहरीकरण किया गया है। शहर को ट्रैफिक एग्जाम से काम करने और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए रिंग रोड (ring road) का निर्माण किया जा रहा है।
अयोध्या-प्रयागराज ग्रीन फील्ड एक्सेस (Ayodhya-Prayagraj Green Field Access) कंट्रोल सिक्सलेन हाइवे के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सीमांकन की प्रक्रिया चल रही है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर अयोध्या उत्तर भारत का प्रमुख सड़क संपर्क केंद्र बन जाएगा। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा व औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
पूर्व सांसद ने कही बड़ी बात -
पूर्व सांसद ने अयोध्या वाराणसी एक्सप्रेसवे (Ayodhya Varanasi Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है। उनका कहना है कि नया एक्सप्रेसवे (new expressway) बनने से अयोध्या से वाराणसी की दूरी काफी कम हो जाएगी और लाखों करोड़ों लोगों को हाई स्पीड यातायात की सुविधा मिलंगी। वाराणसी और अयोध्या के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह एक बड़ा कदम उठाया है। इससे अयोध्या और वाराणसी में पहुंचने वाले लाखों संतों-महंतों और जन सामान्य का सफर आसान होगा।
