home page

UP में दौड़ेगी अब नई मेट्रो, जल्द भेजी जाएगी सरकार के पास रिपोर्ट, 9 साल से चल रहा काम

new metro : उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से लगातार नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में अभी नई मेट्रो भी दौड़ेगी। उत्तर प्रदेश में नई मेट्रो का विस्तार होने से प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया गया है। 
 | 
UP में दौड़ेगी अब नई मेट्रो, जल्द भेजी जाएगी सरकार के पास रिपोर्ट, 9 साल से चल रहा काम 

HR Breaking News : (Yogi Adityanath government) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। अब उत्तर प्रदेश में एक और मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। सरकार ने इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है। मेट्रो चलाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें इसके रूट लागत और अंशदान के बारे में जानकारी जुटाई गई है।


जल्द भेजी जाएगी रिपोर्ट 


प्रोजेक्ट को लेकर जल्द ही शासन स्तर पर बैठक होगी। बैठक में प्रोजेक्ट पर फाइनल निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद हजारों की संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नई मेट्रो चलाने को लेकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 और नोएडा सेक्टर 62 मार्ग पर जो जाम की समस्या बनती है, नई मेट्रो (new metro) के विस्तार होने से इस जाम से भी छुटकारा मिलेगा।


अधिकारियों के साथ हुई बैठक 


प्रोजेक्ट को लेकर शासन स्तर पर GDA अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक मेट्रो चलाने का प्रोजेक्ट (metro running project) है। जीडीए अधिकारियों की ओर से शासन को डीपीआर भेजी गई है और प्रस्ताव के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। प्रोजेक्ट पर आने वाली लागत के बारे में भी चर्चा की गई है। शासन की ओर से जीडीए ने इस परियोजना पर विस्तृत जानकारी मांगी है। प्राधिकरण इसको 10 दिन में तैयार कर कर भेज देगा।


क्या कहते हैं आधिकारी 


GDA सचिव राजेश कुमार की ओर से बताया गया है कि बैठक के बाद नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो प्रोजेक्ट की डिटेल जानकारी शासन ने मांगी है।  इसको जल्द भेजा जाएगा। चर्चा है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर जल्द शासन स्तर पर भी बैठक हो सकती है, ताकि इसको आगे जल्द से जल्द बढ़ाया जा सके।


2016 से चल रहा योजना पर काम 


इस योजना पर साल 2016 से काम चल रहा है। साल 2016 में मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन को जोड़ने पर कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण ने मेट्रो का फेज 3 प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट में नोएडा को साहिबाबाद से वैशाली को मोहन नगर तक जोड़ने की प्लानिंग है। GDA में डीएमआरसी से डीपीआर तैयार करा कर शासन (UP News) को भेजी थी, अभी संशोधित डीपीआर शासन के पास है जहां योजना को आगे बढ़ाने की उम्मीद है। 


Namo Bharat Metro Station आपस में जुड़ेंगे 


इसके अलावा नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी में एक और प्रोजेक्ट है। वैभव खंड इंदिरापुरम और डीपीएस इंदिरापुरम, शक्ति खंड इंदिरापुरम, वसुंधरा सेक्टर 7 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। आखरी स्टेशन साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन होगा इस रूट के साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन को फुट ओवर ब्रिज के जरिए नमो भारत के स्टेशन से जोड़ा जाएगा।