home page

RBI Update : 2000 के नोट को लेकर फिर आया बड़ा अपडेट, RBI ने कहीं ये बात

2000 rupees update : भारतीय मुद्रा में कई दिनों तक चलन में रहने के बाद 2000 के नोट (2000 note update) को बंद कर दिया गया था। अब फिर इस नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आरबीआई ने इस बार 2000 के नोट को लेकर अहम खुलासा किया है। आइये जानते हैं क्या कहा है आरबीआई ने...

 | 
RBI Update : 2000 के नोट को लेकर फिर आया बड़ा अपडेट, RBI ने कहीं ये बात

HR Breaking News : (RBI News) 2000 रुपये का नोट कुछ समय पहले ही चलन में था और यह भारतीय मुद्रा (indian currency) का सबसे बड़ा नोट था। इस नोट को चलन से बाहर किए हुए काफी लंबा समय हो गया है। अब फिर 2000 के नोट को लेकर आरबीआई (RBI latest update) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। इस नोट से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है, जिससे अधिकतर लोग अनजान हैं। खबर में जानिये पूरी डिटेल-

यह कहा है आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में-


आरबीआई के अनुसार अभी भी 2000 रुपये (RBI update on 2000 note) के बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं। इससे अधिकतर लोग अनजान हैं। 2000 रुपये के नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI news) ने 19 मई, 2023 को चलन से बाहर करते हुए इन्हें वापस लेने की घोषणा की थी। लोगों को 2000 रुपये के नोटों को जमा करने और बदलने के लिए काफी समय भी मिला था। आरबीआई (reserve bank of india) की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके 2 साल बाद भी 6017 करोड़ रुपये की वैल्यू के ये नोट अभी भी चलन में हैं। यानी 2000 रुपये के 3 करोड़ 85 हजार नोट अभी भी आरबीआई तक नहीं पहुंचे हैं।

इतने नोट नहीं आए वापस-


31 जुलाई 2025 तक आरबीआई (RBI update on 2000 note) ने आकलन किया है कि 2000 के 6017 करोड़ वैल्यू के नोट अभी भी मार्केट में ही हैं, यह आरबीआई तक नहीं पहुंचे हैं। वैसे अब तक 2000 रुपये (2000 rupees update) के बैंक नोट 98.31 प्रतिशत वापस आ चुके हैं। अब 1.69 प्रतिशत नोट आने बाकी हैं। ये लोगों ने अभी तक आरबीआई के पास जमा नहीं कराए हैं।

कहां बदले जा सकते हैं 2000 के नोट-


अगर अब भी आपके पास 2000 का नोट (2000 note update) है तो टेंशन न लें, आप इन्हें अब भी जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं। इन नोटों को आरबीआई के निर्गम कार्यालयों में चेंज (2000 ka note kaha change kraye) करवाया जा सकता है। इसके अलावा  किसी भी डाकघर के जरिये 2000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराए जा सकते हैं। 

यहां जमा करा सकते हैं 2000 का नोट-


देश में अलग अलग राज्यों में आरबीआई (RBI news) के निर्गम कार्यालय हैं। इन कार्यालयों में जाकर आप 2000 के नोट जमा करा सकते हैं। आरबीआई के हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना, तिरुवनंतपुरम, नागपुर और दिल्ली में निर्गम कार्यालय (RBI issue office) हैं। अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी निर्गम कार्यालय में ये नोट जमा कराए जा सकते हैं।