home page

New Railway Line in UP : यूपी के 2 जिलों को 77 साल बाद रेलवे लाइन की सौगात, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश में रेलवे का नटवर्क मजबूत करने के लिए योगी सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यूपी के कई जिलों को रेलवे लाइन से कनेक्ट करने के लिए रेल लाइन बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसी बीच सरकार ने 77 साल बाद इन दो जिलों को नई रेलवे लाइन की सौगात दी है। चलिए जानते हैं कब से शुरू होगा इसका निर्माण कार्य - 
 | 
New Railway Line in UP : यूपी के 2 जिलों को 77 साल बाद रेलवे लाइन की सौगात, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (New Railway Line)। उत्तर प्रदेश मजूबत सड़क कनेक्टिविटी के मामले में भारत का पहला राज्य बन चुका है। अब सरकार ने रेलवे नेटवर्क को बेहत करने का कार्य शुरू कर दिया है। हाल ही में योगी सरकार ने 77 साल बाद दो जिलों के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा की है। 

66 गांवों के किसानों से खरीदी जाएगी जमीन - 

दरअसल, बलरामपुर (Balrampur Railway Line News) जिले में बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आई है। उतरौला तहसील के टेढ़वा तप्पाबांक गांव से सर्वे शुरू हो चुका है।  सदर और उतरौला तहसील के 66 गांवों में किसानों से जमीन की खरीदी की जाएगी, जबकि श्रावस्ती जिले में 535.50 हेक्टेयर भूमि का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब अधिग्रहण का अंतिम प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है। यह रेल लाइन उतरौला से शुरू होकर बलरामपुर, श्रावस्ती, भिनगा होते हुए बहराइच तक बिछाई जाएगी। 

इन जिलों और गांवों से होकर गुजरेगी रेलवे लाइन - 

बता दें कि रेलवे लाइन (Up New Railway Line) बिछाने का कार्य अलग अलग फेज में किया जा रहा है। फेज टू में तीन जिलों बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच है। बहराइच जिले में आठ गांवों की भूमि अधिग्रहित कर मंत्रालय को दी जा चुकी है। इनमें नगरौर, अशोका, तुरैला, रेवली, इटोंझा, हटवा रायब, बरागुन्नू व मुसगढ़ा शामिल हैं। इन गांवों में किसानों को उनकी जमीन की रकम अदा की जा चुकी है और मुआवजे का भी भुगतान हो गया है। 

इन गांवों में पूरा हो चुका सर्वे - 

रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर रवींद्र मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उतरौला तहसील के 10 गांवों में सर्वे पूरा हो चुका है। अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। रेलवे सेक्शन इंजीनियर संजीत के अनुसार उतरौला में 35 गांव और सदर तहसील के 31 गांवों से होकर यह रेल लाइन (New Railway Line) गुज़रेगी। शुरुआती सर्वे टेढ़वा तप्पाबांक गांव से शुरू हुआ है, जहां से 4.29 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। सर्वे के पूरा होने के बाद किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। 

बलरामपुर (Balrampur New Railway Line) जिले के 66 गांवों में से 10 गांव भूमि खरीदी का सर्वे का पूरा हो चुका है। इसमें चिचुड़ी शहंगिया, चुचड़ीहदी, बांकभवानीपुर, गोवर्धनपुरवा,ताराडीह,पुरैना बुलंद, मैनहा, पिड़िया बुजुर्ग, शामिल हैं। अब यहां पर भूमि अधिग्रहण की तैयारी चल रही है।


श्रावस्ती में 38 गांवों से गुजरेगी रेलवे लाइन - 

श्रावस्ती जिले में 41 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन (Shravasti Railway Line) बिछाई जाएगी। जो जिले की तीनों तहसीलों के 38 गांवों को कनेक्ट करेगी। भूमि सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद प्रस्ताव को जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने रेल मंत्रालय को सौंप दिया है। अब मंत्रालय द्वारा सर्वे के बाद मुआवजा भुगतान और जमीन पर कब्जे की प्रक्रिया शुरू हो गई है।