home page

UP के इस जिले में बसाई जाएगी नई टाउनशिप, 10 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश में कई टाउनशीप विकसित करने पर जोर दे दिया है। इन टाउनशीप के जरिये प्रदेश में लोगों को एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिल सकेंगी। उत्तर प्रदेश के एक जिले में नई टाउनशीप (UP new township) विकसित करने के लिए 10 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइये जानते हैं कौन से जिले में नई टाउनशीप बसाने की तैयारी है।
 | 
UP के इस जिले में बसाई जाएगी नई टाउनशिप, 10 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News - (UP township)। शहरों के चहुंमुखी विकास के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार कई टाउनशीप (UP township) भी प्रदेश में विकसित करने जा रही है। इनमें से अधिकतर बड़े शहरों के आसपास ही बनाने की योजना है। अब एक जिले में नई टाउनशीप (new township in UP) बसाई जाएगी। इसके लिए 10 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। सरकार व स्थानीय प्रशासन के स्तर पर इसके लिए कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया-


बरेली में अब 10 गांवों की जमीन पर टाउनशिप बनने जा रही है। बरेली डेवलेपमेंट ऑथोरिटी (Bareilly Development Authority) उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि इस नई टाउनशिप को बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया (land acquisition) जल्दी पूरी की जाए। इसके लिए किसानों की सहमति लेकर उचित मुआवजा दर तय करते हुए उनकी जमीन खरीदी जाएगी।


प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा बीडीए-


बरेली डेवलेपमेंट ऑथोरिटी (BDA) पीलीभीत बाईपास रोड पर 10 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर नई टाउनशिप को विकसित करेगा। इससे बरेली और आसपास के लोगों को बेहतर आवासीय (UP residential project) सुविधाएं मिलेंगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार व बीडीए तमाम प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटे हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से सर्वे किया गया है।


जमीन का मुआयना किया-


ड्रोन सर्वे (dron survey for township) की रिपोर्ट आने के बाद बीडीए उपाध्यक्ष ने गांवों का दौरा किया और जमीन का निरीक्षण किया। अब किसानों से बैठक करके उनकी जमीन को अधिगृहीत (land acquisition rules) करने की कार्रवाई की जाएगी। कई अधिकारियों ने गांवों का दौरा कर जमीन का मुआयना भी किया है। 


इन गांवों को होगा अधिक फायदा -


नई टाउनशिप (UP new township) को बरेली जिले के वरकापुर, कलापुर, हरहरपुर, महोरनिया, कुम्हरा, नवदिया कुर्मियान, अहलादपुर, आसपुर, खूबचंद, अहपुरा जागीर  गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। इन गांवों के लोगों को इस नई टाउनशिप (bareli township) का अधिक फायदा होगा। यहां पर आधुनिक सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी। आवासीय सुविधाओं के विस्तार के लिए यहां पर पार्क, सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्कूल, अस्पताल जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी। 

बरेली के विकास को मिलेगी रफ्तार -

बीडीए अधिकारियों के अनुसार यह प्रोजेक्ट (UP township project) पूरा होते ही बरेली के विकास को एक नई रफ्तार मिलेगी।  बरेली के आसपास की जमीन के रेट बढ़ने से यहां पर रियल एस्टेट (real estate) का बाजार भी बूम करेगा। अब जल्द किसानों से सहमति लेकर जमीन अधिग्रहण (land acquisition) का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद टाउनशिप के निर्माण का काम तेजी से शुरू होगा।