home page

NHAI FASTag Annual Pass : मात्र 3 हजार में बनेगा अब 1 साल का पास, हर टोल पर होगा वैलिड, ये है बनवाने का प्रोसेस

NHAI FASTag Annual Pass : वाहन चालकों के लिए नेशनल हाईवे पर अब और भी सुविधा मिलेगी। वाहन चालकों को सालाना कम से कम 7 हजार की बचत होगी। यह फास्टैग पास ही होगा। तीन हजार रुपये का पास एक साल तक चलेगा। आइए जानते हैं यह पास कैसे बनेगा और इसका इस्तेमाल कहां कहां हो सकेगा। 

 | 
NHAI FASTag Annual Pass : मात्र 3 हजार में बनेगा अब 1 साल का पास, हर टोल पर होगा वैलिड, ये है बनवाने का प्रोसेस

HR Breaking News (NHAI FASTag Annual Pass) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से टोल के लिए 3 हजार रुपये में एनुएल पास की घोषणा की गई है। यह पास देशभर के सभी टॉल प्लाजा पर वैलिड होगा।

 

इससे वाहन चालकों को टोल पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। यह पास होने से वाहन चालक का खर्चा भी कम होगा। आइए जानते हैं इस टोल के बारे में सभी नियम और कानून। 

 

कैसे होगा टोल के पास का रिचार्ज
 

सालाना पास के फास्‍टैग का सालाना रिचार्ज लोग घर बैठे ही कर सकेंगे।  सरकार की ओर से ऐप और वेबसाइट पर इसकी सुविधा दी जाएगी। 15 अगस्‍त से लोगों का सफर और ज्‍यादा आसान हो जाएगा।

3 हजार के रिचार्ज को आप एक साल तक यूज कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को काफी लाभ होने वाला है। खाशकर उन्हें जो रेंडमली नेशनल हाईवे से गुजरते रहते हैं। 

ऑनलाइन होगा पास का प्रोसेस
 

देश के करोड़ों रोजाना के गाड़ी यूज करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब नेशनल हाईवेज से होकर गुजरने पर टॉल की नो टेंशन है। पास आपके लिए किफायती साबित होगा। एक बार रिचार्ज कराने के बाद पूरे साल आराम हो जाएगा। हम आपको बता रहे हैं कि फास्‍टैग (NHAI FASTag Annual Pass ) कब से और कैसे मिलेगा। यह ऑनलाइन एप या वेबसाइट के माध्यम से होगा। 


कब से मिलेगा लाभ
 

सरकार की ओर से बताया गया है कि इस नियम की शुरूआत 15 अगस्त से होगी। 3 हजार रुपये का सालाना फास्‍टैग 15 अगस्‍त से उपलब्‍ध हो जाएगा। फिलहाल एक महीने का पास बनता है, या जरूरी होने पर रिचार्ज किया जा सकता है।

सालाना पास (NHAI FASTag Annual Pass) शुरू होने के बाद उन्‍हें सिर्फ एक बार पेमेंट करना होगा और पूरे साल सफर किया जा सकेगा।

ऐसे मिलेगा नया पास
 

फास्टैग का पास घर बैठे ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार एनएचएआई और ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍ट्री अपने ऐप और वेबसाइट के जरिए इसे जारी करेगी। ऐप का नाम अभी तक क्लीयर नहीं हैं। हालांकि मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) ऐप से ये जारी हो सकते हैं।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍ट्री की आधिकारिक वेबसाइट NHAI / MoRTH पर भी एक लिंक दिया जाएगा। यह पास रिन्यू भी हो सकेगा। इसमें ऑनलाइन रुपये डाले जा सकेंगे। सारे नेशनल हाईवे पर यह पास उपलब्ध होगा। हर नेशनल हाईवे पर यह लागू होगा।  

15 रुपये में टोल से निकल जाएगी गाड़ी
 

फास्‍टैग का सालाना पास नॉन कमर्शल प्राइवेट वीकल्‍स पर ही लागू होगा। कार, जीप और वैन में यह लागू (NHAI FASTag Annual Pass) होगा। पास को लोग 1 साल तक प्रयोग कर सकते हैं। 200 ट्रिप्‍स में यह इस्‍तेमाल कर सकेंगे।

कमर्शीयल वीकल्‍स को यह सुविधा अभी नहीं दी जा रही है। जिन लोगों के घर टोल टैक्‍स के नजदीक हैं और उन्‍हें बार-बार टोल टैक्‍स से गुजरना पड़ता है। एक बार का टॉल क्रॉस करना 15 रुपये में माना जाएगा। 

News Hub