home page

Noida से गुरुग्राम की होगी आसान कनेक्टिविटी, इन 3 रूट पर चलेगी मेट्रो

Metro Line : उत्तर प्रदेश में रेलवे नेटवर्क को मजबूती देने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब नोएडा से गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान कर देगी। अब यहां पर तीन रूट (New Metro Line in Noida) पर मेट्रो को चलाया जाने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस मेट्रो रूट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
Noida से गुरुग्राम की होगी आसान कनेक्टिविटी, इन 3 रूट पर चलेगी मेट्रो

HR Breaking News (New Metro Line) नोएडा से गुरुग्राम के बीच आना जाना अब काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। बता दें कि जल्द ही नोएडा से गुरुग्राम की कनेक्टिविटी मेट्रो के माध्यम से काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी। इसकी वजह से रोजाना सफर करने वालों को काफी बड़ी राहत (Noida New Metro Line) मिलने वाली है। प्रस्तावित योजना के तहत तीन अलग-अलग रूट पर मेट्रो को चलाया जाने वाला है। इसकी वजह से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रियों को तेज, सुगम और किफायती यात्रा का ऑप्शन भी मिलने वाला है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में।

 

 

केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति 

केंद्र सरकार के द्वारा अब अब दिल्ली मेट्रो के फेज पांच-ए को स्वीकृति मिल जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR News) के सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को एक बड़ी रफ्तार दी जाने वाली है। इसके साथ साथ नोएडा, फरीदाबाद से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के साथ ही नोएडा से मेट्रो के जरिए गुरुग्राम तक जाना भी काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।

विस्तार परियोजना की होगी शुरुआत 

सही मायने में फेज पांच-ए के दो कॉरिडोर एरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल एक और तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज कॉरिडोर फेज चार में निर्माणाधीन गोल्डन लाइन को मेट्रो लाइन की विस्तार (metro line extension) परियोजना की शुरुआत कर दी है। इसके साथ साथ पहले फेज चार में ही गोल्डन लाइन का तुगलकाबाद से टर्मिनल एक तक बनाया जाना था। हालांकि इसके बाद में तुगलकाबाद से एरोसिटी तक ही इसका निर्माण करने का फैसला लिया गया है।

अधिकारियों ने दी जानकारी 

अधिकारियों ने बताया है कि 23.622 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के निर्माण में अब तक लगभग 65 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। इस कॉरिडोर पर फिलहाल 15 स्टेशन को बनाया जाने वाला है। ऐसे में अब फेज पांच-ए की परियोजना (Metro Project) को स्वीकृति मिल जाने के बाद एरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल एक तक 2.3 किलोमीटर का भूमिगत कॉरिडोर को बनाया जाने वाला है। इस पर एयरपोर्ट टर्मिनल एक स्टेशन को बनाया जाने वाला है। इस वजह से गोल्डन लाइन टर्मिनल एक तक पहुंचा जा सकता है। दूसरी ओर तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor in Delhi-NCR) को बनाया जाएगा। इन दोनों कॉरिडोर की लंबाई कम है, इस वजह से अगर टेंडर प्रक्रिया जल्दी पूरी होने पर फेज चार में प्रस्तावित गोल्डन लाइन के साथ भी इसका निर्माण पूरा किया जा सकता है।

दक्षिणी दिल्ली सहित बाकी राज्यों में पहुंचना हो जाएगा आसान  

फिलहाल के समय में एयरपोर्ट एक्सप्रेस पर द्वारका सेक्टर 21 से नई दिल्ली स्टेशन के बीच अभी कोई तीसरा आसान इंटरचेंज स्टेशन को नहीं बनाया गया है। एरोसिटी इंटरचेंज इस कॉरिडोर पर तीसरा इंटरचेंज स्टेशन होने वाला है। इसकी वजह से दक्षिणी दिल्ली (Delhi News) सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में पहुंचना भी काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। फिलहाल के समय में हौज खास इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर भीड़ काफी ज्यादा होती है। फेज चार व फेज पांच के कॉरिडोर बनने की वजह से इस इंटरचेंज स्टेशन (interchange station) पर यात्रियों की भीड़ भी काफी कम हो जाती है।

दूसरी मेट्रो लाइन होगी उपलब्ध 

इसके साथ साथ एरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल (Aerocity-Airport Terminal) एक-अभी बोटेनिकल से एयरपोर्ट टर्मिनल-एक के बीच मजेंटा लाइन से सीधेतौर पर कनेक्ट कर दी जाएगी। इसके साथ साथ फेज पांच-ए पूरा होने पर नोएडा से दूसरी मेट्रो लाइन उपलब्ध हो जाएगी। यात्री बोटेनिकल से कालिंदी कुंज तक जा सकेंगे। यहां पर गोल्डन लाइन के सहारे एरोसिटी पहुंचेंगे। फिर एयरपोर्ट लाइन (airport line) से टर्मिनल-3 तक पहुंचा जा सकता है।

नोएडा बोटेनिकल गार्डन से गुरुग्राम तक पहुंचना हो जाएगा आसान-

फिलहाल के समय में नोएडा बोटेनिकल गार्डन (Noida Botanical Garden) से गुरुग्राम जाने में 77 मिनट का समय लग जाता है। साथ ही हौज खास में येलो लाइन पकडकर मिलेनियम सिटी गुरुग्राम तक पहुंच जाते हैं। साथ साथ फेज पांच-ए की परियोजना पूरी होने के बाद नोएडा के यात्री बॉटेनिकल गार्डन से मजेंटा लाइन ली जाएगी और कालिंदी कुंज पर उतरेंगे। यहां पर गोल्डन लाइन (golden line) से वे सीधे छतरपुर पहुंच सकते हैं। इसके बाद येलो लाइन की मेट्रो लेकर वे गुरुग्राम तक जा सकते हैं। इसमें लगभग 45 मिनट का समय लगने वाला है।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगी सहूलियत 

नए मेट्रो कॉरिडोर पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सहूलियत देने के साथ उनका समय भी बचा सकेंगे। नोएडा से एयरपोर्ट टर्मिनल तक तीन तक जाने के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है। इसके अलावा गुरुग्राम (Gurugram News) जाने में लगने वाला समय में भी कमी दर्ज की जा सकती है। आरके आश्रम-इंदप्रस्थ कॉरिडोर से इंडिया गेट तक पहुंच जाना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।

मजेंटा लाइन पर मिलेगी सेवाएं 

इसके अलावा आरके आश्रम-इंद्रप्रस्थ को मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक पहले से मेट्रो सेवा उपलब्ध मिलने वाली है। साथ साथ फेज चार में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम (RK Ashram Metro Corridor) के बीच नया कॉरिडोर बनाया जाने वाला है। साथ साथ फेज पांच-ए में आरके आश्रम-इंदप्रस्थ कॉरिडोर मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना की शुरुआत कर दी जाएगी। इसमें इंडिया गेट मेट्रो स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो को पूरे हो जाएंगे 23 वर्ष 

इसके साथ साथ फेज चार और फेज पांच-ए की परियोजनाएं पूरी हो जाने पर मेट्रो का नेटवर्क 475 किलोमीटर से अधिक और एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 500 किलोमीटर तक कर दी जाएगी। इसके साथ साथ दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro News) के 23 वर्ष पूरे हो गए हैं। इन वर्षों में मेट्रो का जाल बिछाया जाने वाला है। इसके अलावा लोगों को सहूलियत भी दी जा रही है।