UP में अब इन 9 लाख 34 हजार परिवारों को मिलेंगे सस्ते गैस सिलेंडर, 15 दिन के अंदर मिलेगा गैस कनेक्शन
HR Breaking News : (UP Government) अपने प्रदेश के लोगों को मजबूत बनाने तथा आर्थिक रूप से मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कई तरह की कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश में 9 लाख 34 हजार ऐसे गरीब परिवार चिह्नित किए गए हैं, जिन्हे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नही मिल रहा है। लेकिन अब मुख्य सचिव के निर्देश बाद इन परिवारों के साथ संपर्क करके इस बारे में बात की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, LPG कनेक्शन के लिए जरूरी कागजात (Documents required for an LPG connection) आधार, बैंक पासबुक आदि लिए जाएंगे। कागजात को चेक करने के बाद एलपीजी वितरकों से उन्हें योजना का लाभ प्रदान करवाया जाएगा। इन सबके लिए हर जिलें के हिसाब से ग्राम पंचायतवार लिस्ट उपलब्ध कराई गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से PM आवास, बिजली, पेयजल, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, पेंशन आदि योजनाओं का फायदा लोगो को प्रदान करवाने के लिए प्रत्येक गांव से 20- 25 परिवारों को चिह्नित करने के लिए जीरो पावर्टी अभियान (Zero Poverty Campaign) चलाया था और अब योजना के पात्र लोगों को इसका लाभ दिलवाया जा रहा है।
VC की तरफ से निर्देश मिलने के बाद अधिकारियों और ज्यादा एक्टिव हो गए
जिला पूर्ति अधिकारी की तरफ से सभी पूर्ति निरीक्षकों को लिस्ट में दिए गरीब परिवारों से संपर्क कर पात्रता का परीक्षण करने और उन्हें निकटवर्ती LPG वितरक से गैस कनेक्शन का लाभ (Benefits of a gas connection) देने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही उन सभी को 15 दिन का समय दिया गया है।
ब्लॉकवार चिह्नित परिवारों की संख्या
अखंडनगर- 1349
बल्दीराय- 1175
भदैंया- 1298
धनपतगंज- 1256
दोस्तपुर- 994
दूबेपुर- 1735
जयसिंहपुर- 1435
कादीपुर-1164
करौंदीकला- 835
कूरेभार- 1705
कुड़वार- 1408
लम्भुआ- 1420
माेतिगरपुर- 790
प्रतापपुर कमैचा- 1156
योग - - - 17,720
