वंदे भारत स्लीपर में मिलेंगे केवल कन्फर्म टिकट, जान लें कितना होगा किराया
HR Breaking News(Vande Bharat) भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से वंदे भारत स्लीपर में टिकट और यात्रा से जुड़े कुछ नियमों को अपडेट किया गया है। अब वंदे भारत स्लीपर में सफर के दौरान यात्रियों को कन्फर्म टिकट का फायदा मिलेगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन काफी हाईटेक होगी और इस ट्रेन में यात्रियों की सभी सुविधाओं पर खास गौर किया गया है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
ट्रेन के किराए स्ट्रक्चर से जुड़े नियम
अगर किराए की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के किराए (Vande Bharat Sleeper Express fares) स्ट्रक्चर से जुड़े नियम रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की परमिशन से रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग कोआर्डिनेशन ने लेटर के जरिए अधिसुचना जारी कर दी है। अगर आप वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट लेते हैं तो आपको किराए में जीएसटी का अलग से भुगतान करना हेागा। इस ट्रेन में 400 किलोमीटर की यात्रा के हिसाब से न्यूनतम किराया का भुगतान करना होगा।
कैसे होगा किराए का केलकुलेशन
रेलवे के मौजूदा नियमों के अनुसार किराए का केलकुलेशन (Calculation of ticket fare) किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेंगे। इस ट्रेन में टिकट लेते समय वेटिंग लिस्ट आरएसी के सिस्टम का कोई झंझट नहीं होगा। यानी सीट या बर्थ कंफर्म होने पर टिकट मिलेगी।
ट्रेन में सिर्फ ये कोटे होंगे लागू
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Express) के लिए बुकिंग खुलते ही सारी मौजुदा बर्थ बुकिंग के लिए दिखेंगी। इस ट्रेन में कुछ ही कोटे जैसे- महिला कोटा, दिव्यांगजन कोटा, वरिष्ठ नागरिक कोटा लागू होंगे और साथ ही रेलवे कर्मियों के लिए ड्यूटी पास होंगे और साथ ही टिकट खरीदने के लिए रिफंड होने वाले पास या वारंट ही सिर्फ मान्य होंगे।
डिजिटल पेमेंट से होना चाहिए किराए का भुगतान
अगर आप इस ट्रेन में आधे-अधूरे या बिना रिफंड वाले पास पर टिकट लेते हैं तो वो टिकट मान्य नहीं होगी। हालांकि बच्चों के लिए सामान्य रेलवे नियम ही लागू होंगे। रेलवे का कहना है कि ट्रेन के लिए टिकट का भुगतान डिजिटल मोड से किया जाना चाहिए क्योंकि टिकट रद होने पर 24 घंटे के भीतर पैसा (Digital payment refund) वापस अकाउंट में आ जाता है।
यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा पूरा ध्यान
सिर्फ इतना ही नहीं काउंटर पर भी डिजिटल भुगतान को तवज्जू दिया जाएगा। हालांकि अगर डिजिटल भुगतान नहीं होता है तो ऐसे में सामान्य नियम (Vande Bharat Ticket rules) लागू होंगे। बर्थ अलोटमेंट में भी यात्रियों की सुविधा पर गौर किया गया है। साथ ही छोटे बच्चे जिनके लिए अलग बर्थ नहीं चाहिए, उनके साथ ट्रेवल करने पर लोअर बर्थ मौजुद होने पर दी जाएगी।
आधुनिक सुविधाओं के साथ होगा आरामदायक सफर
साथ ही इस ट्रेन में रेलवे की ओर से यह कोशिश रहेगी की 60 साल या ज्यादा उम्र के पुरुषों और 45 साल या ज्यादा उम्र की महिलाओं लोअर बर्थ (Lower berth preference) दी जाए। सब मिलाकर वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में यात्रियों को साफ-सुथरी व्यवस्था मिलेगी, कंफर्म बर्थ का फायदा मिलेगा और आधुनिक सुविधाओं के साथ वो आरामदायक सफर का मजा ले सकेंगी।
