home page

Haryana के 8 जिलों में जारी हुआ ओरेंज अलर्ट, आएगी तूफानी बारिश

हरियाणा में आज सुबह से ही कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। करनाल में 6 घंटे में 54 एमएम के करीब पानी गिरा है। अब हिसार व गुरुग्राम क्षेत्र में बादल बरस रहे हैं। 3 घंटे में हिसार के बालसमंद में 13 एमएम और गुरुग्राम में 8 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश वाले बादल अभी प्रदेश के अन्य जिलों को भी कवर करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। 

 | 
Haryana के 8 जिलों में जारी हुआ ओरेंज अलर्ट, आएगी तूफानी बारिश

HR Breaking News (ब्यूरो) :  IMD ने अगले 2 घंटों के दौरान बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, नूंह और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मानेसर, फरुखनगर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी। बताया गया है कि गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, बावल में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी और अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में बारिश होगी।

इन जिलों में हुई बारिश


प्रदेश के कई जिलों में सुबह 5 बजे ही बादल गरजने और बिजली चमकने लगी। साढ़े 5 बजे के आसपास झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो कि अभी रुक रुक कर चल रही है। सुबह से करनाल में 54 एमएम, बारिश हुई है। पिछले 3 घंटों में करनाल में 38 एमएम बारिश दर्ज हुई है। सुबह से सोनीपत में 12 एमएम और कुरुक्षेत्र में 17 एमएम, यमुनानगर में 21एमएम बारिश हो चुकी है। महेंद्रगढ़ व पानीपत में रुक रुक कर हलकी से मध्यम स्तर की बारिश हुई। अब भिवानी में तेज बारिश हो रही है।

Supreme Court Decision : हिमाचल में कौन खरीद सकता है जमीन, सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ

यहां तूफान-बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने अभी आधा घंटा पहले जानकारी दी है कि सिवानी, तोशाम, महेंद्रगढ़, नारनौल व आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता के साथ तूफान आएगा। कुरुक्षेत्र, कैथल और आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी। साथ ही अगले 2 घंटे के दौरान नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, हिसार, हांसी में हलकी बारिश के आसार बने हुए हैं। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी जारी है।

कई इलाकों में ओरेंज अलर्ट


मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटे हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलता रहेगा। जीटी रोड बैल्ट के जिलों यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र व पानीपत और राजसथान से लगते फतेहाबाद, हिसार, भिवानी व चरखी दादरी के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्यम तूफान की संभावना जताई गई है। यहां हवा की गति 40 किलोमीटर घंटा रह सकती है।


गुरुग्राम में रात को तूफान


मौसम विभाग की जानकारी है कि गुरुग्राम में रात को लोगों को अच्छा खासा तूफान झेलना पड़ा है। यहां कुछ रात को ढ़ाई बजे के करीब हवा चलने लगी और आधे घंटे बाद इसकी रफ्तार एक बार तो 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। हालांकि यह कुछ मिनटों के लिए ही रही। 10 से 15 मिनट बाद इसकी रफ्तार 30 किलो मीटर तक आ गई। गुरुग्राम में 3 दिन में इस तरह से कई बार 80 से 100 की रफ्तार के तूफान की गतिविधि देखी गई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट


फिलहाल 11 बजे की बात करें ताे 8 जिलों में IMD की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर गरज चमक के साथ 5 एमएम घंटा की रफ्तार से बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इन जिलों में अंबाला, कैथल, जींद, रोहतक, झज्जर,महेंद्रगढ़, सोनीपत व रेवाड़ी शामिल है। फिलहाल सिरसा, पलवल, फरीदाबाद, नूंह, गुरुग्राम व पंचकूला के लिए कोई अलर्ट नहीं है।

उमस भरी गर्मी कर रही परेशान


हरियाणा में 25 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। पहले दिन कई क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद तापमान 8 डिग्री तक गिर गया था। लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन इसके बाद से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है। हल्की बारिश हो रही है, जिससे मौसम में नमी बढ गई है और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं।

मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्रीः की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि तापमान अभी सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे है। कल 36.9 डिग्री पारे के साथ हिसार का बालसमंद सबसे गर्म रहा। सबसे कम तापमान 32.3 डिग्री भिवानी में रहा। प्रदेश में अधिकतम तापमान औसतन 34 डिग्री चल रहा है।

UP Railway : 5 हजार करोड़ से बनाई जाएगी यूपी की ये रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 6 नए रेलवे स्टेशन

29 जून को बारिश में होगी कमी


IMD की ओर से 5 दिनों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसको देखें तो 29 जून से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। भारी बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि प्रदेश में जैसा मौसम चल रहा है, उसमें बदलाव किसी भी समय देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को उत्तर हरियाणा के जिलों में कई स्थानों पर हलकी से मध्यम बारिश की संभावना है।

दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों में कुछ गिने चुने स्थानों पर और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी। 29 जून के लिए किसी प्रकार का कोई अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है।