Panipat-Dabwali Highway: 17 गांवों से निकलेगा ये हाईवे, अलाइनमेंट अप्रूवल के बाद होगा डीपीआर पर काम

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, सिरसा जिले के गांव चौटाला से शुरू होकर जींद जिले के तीन ब्लॉक से गुजरते हुए पानीपत नए बस अड्डे पर जाकर समाप्त होने पानीपत-डबवाली नेशनल हाइवे की अलाइनमेंट जल्द ही अप्रूव होने वाली है। अलाइनमेंट अप्रूव होने के बाद डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम शुरू होगा। डीपीआर के बाद हाइवे निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह हाइवे जींद जिले के करीब 17 गांवों से होकर गुजरेगा और तीन नेशनल हाइवे और दो स्टेट हाइवे को क्रॉस करेगा।
हाइवे निर्माण के बाद जींद का रोड नेटवर्क और मजबूत होगा। पानीपत से लेकर हरियाणा-पंजाब की सीमा पर बसे डबवाली तक 300 किलोमीटर लंबा हाइवे का निर्माण होना है, जो पानीपत, करनाल, जींद, हिसार, फतेहाबाद तथा सिरसा जिले के गांवों से होकर गुजरेगा। इसे लेकर एजेंसी द्वारा तीन से चार सर्वे किए गए हैं लेकिन अभी तक अलाइनमेंट अप्रूव नहीं हो पाई है। अलाइनमेंट से मतलब है कि रोड एग्जेक्टली कहां से गुजरेगा, यह फाइनल होना बाकी है। नेशनल हाइवे अथाॅरिटी को जहां से रोड सुविधाजनक लगेगा, वहीं अलाइनमेंट अप्रूव की जाएगी। साल 2025 के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है।
डबवाली-पानीपत हाइवे का निर्माण नेशनल हाइवे अथारिटी द्वारा करवाया जाएगा। हाइवे निर्माण के बाद यकीनन जिले में विकास कार्यों की स्पीड बढ़ेगी। हाइवे निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे। जल्द ही अलाइनमेंट को अप्रूवल मिल जाएगी।
- डॉ. मनोज कुमार, डीसी, जींद।
जींद के तीन ब्लॉक इन गांवों से गुजरेगा हाइवे
सर्वे के अनुसार जींद जिले में सिरसा की तरफ से उचाना ब्लॉक में हाइवे की एंट्री होगी। यहां बड़ौदा, घोघड़ियां-कहसून से होते हुए अलेवा ब्लॉक के नगूरां से होते हुए आगे सफीदों ब्लॉक के गांवों से गुजरेगा। सफीदों के कुछ गांवों से आगे पानीपत में सिवाहा के पास बने नए बस अड्डे के पास तक हाइवे जाएगा। जींद जिले के कुल 17 गांवों से होकर यह हाइवे गुजरेगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अलाइनमेंट में बदलाव किया जा सकता है और कुछ गांव इधर-उधर हो सकते हैं, इसलिए अभी तक कौन सा सर्वे लिया गया है, यह फाइनल नहीं किया गया है।
दिल्ली-जम्मू हाइवे को भी करेगा कनेक्ट
जींद जिले की सीमा में डबवाली-पानीपत हाइवे जींद-नरवाना नेशनल हाइवे के अलावा जींद-कैथल स्टेट हाइवे को क्रॉस करेगा। इससे आगे नारनौल-इस्माइलाबाद हाइवे और निर्माणाधीन दिल्ली-जम्मू कटरा के साथ भी इस हाइवे की क्रॉसिंग होगी। वहीं जींद-पानीपत स्टेट हाइवे को क्रॉस करने के बाद पानीपत से सोनीपत की तरफ जाते समय सिवाह के पास यह हाइवे समाप्त होगा। उचाना, नरवाना की पानीपत के साथ सीधे होगी कनेक्टिविटी: पंजाब की तरफ से एंट्री के बाद उझाना, नरवाना, उचाना के लोगों को पानीपत और आगे देहरादून की तरफ जाना हो तो उन्हें या तो पहले जींद होकर वहां से सफीदों होते हुए पानीपत जाना पड़ेगा या फिर असंध होते हुए पानीपत की तरफ जाना होगा। हाइवे निर्माण के बाद उचाना के पास से सीधे हाइवे पर चढक़र पानीपत तक पहुंचा जा सकेगा।