PM Modi Salary : प्रधानमंत्री मोदी को मिलती है महीने की इतनी सैलरी, जानिये और कौन कौन सी मिलती है सुविधा
क्या आप जानते है कि भारत के प्रदामंत्री की कितनी सैलरी है और उन्हें सैलरी के अलावा और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? आज हम आपको इस वाक्या के माध्यम से बताने जा रहे है कि प्रधानमंत्री मोदी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है।

HR Breaking News, Digital Desk - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइफस्टाइल देखकर आपके मन भी कई बार यह प्रश्न आता होगा कि उन्हें कितनी सैलरी मिलती होगी? उन्हें सैलरी के अलावा और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? तो आज हम आपके मन में उठे इस प्रश्न को शांत कर ही देते हैं.
पीएम मोदी की मासिक सैलरी
प्रधानमंत्री और उनके मंत्रीमंडल के अन्य मंत्रियों को भारतीय संविधान के आर्टिकल 75 के तहत सैलरी मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने एक लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलती है. प्रधानमंत्री को इसके अलावा भी उन्हें कई सुविधाएं मिलती हैं.
प्रधानमंत्री की एनुअल सैलरी
प्रधानमंत्री की वार्षिक तनख्वाह Annual Salary 19.92 लाख रुपये है. उन्हें 50 हजार रुपये की बेस सैलरी के अलावा व्यय, एमपी अलाउंड और डेली अलाउंस भी मिलता है.
पीएम को 62 हजार रुपये डीए मिलता है
प्रधानमंत्री को डेली अलाउंस के रूप में 62 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो उनके दैनिक कार्यों पर खर्च होते हैं. प्रधानमंत्री को 96 हजार सालाना पार्लियामेंट्री अलाउंस भी दिया जाता है.
5 करोड़ का एमपी फंड
प्रधानमंत्री को 60 हजार रुपये की अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं और इसके अलावा 5 करोड़ रुपये MP Fund के रूप में मिलते हैं. उन्हें प्रतिदिन 4500 रुपये का ट्रैवेल अलाउंस भी दिया जाता है.
प्रधानमंत्री का आवास
प्रधानमंत्री को रहने के लिए 7 लोककल्याण मार्ग का आलीशान बंगला भी मिलता है. यहां प्रधानमंत्री की सभी सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए व्यवस्था की जाती है.
पीएम मोदी को हेल्थ सुविधाएं
प्रधानमंत्री को उनके पूरे कार्यकाल के दौरान मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. प्रधानमंत्री का इलाज एम्स जैसे अस्पतालों में किया जाता है.
पीएम को करोड़ों रुपये की एसपीजी सुविधा
प्रधानमंत्री को स्पेशल सुरक्षा मिलती है. प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, उकी एसपीजी सुरक्षा पहले ही वहां पहुंच जाती है और पूरे इलाके को अपने नियंत्रण में ले लेती है. एसपीजी सुरक्षा पर भी करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. साल 2019 में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी का बिल 177.50 करोड़ रुपये थे. हालांकि, इसके लिए 652 करोड़ का बजट तय है और वास्तविक बिल काफी कम था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नई मर्सडीज मायबाक एस650 कार भी है. प्रधानमंत्री की कार अपने आप में एक किले जैसी है. इसमें अत्याधुनिक आधुनिक सुरक्षा व्यवस्थाएं मौजूद हैं. इससे पहले उनके पास रैंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर कार थी.
पीएम मोदी की कार की खूबियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जो मर्सडीज मायबाक एस650 कार है, उसकी कीमत 12.5 करोड़ से अधिक है. इस कार की बॉडी और विंडो भी बुलेट प्रूफ हैं. सिर्फ 2 मीटर की दूरी पर 15 किलो टीएनटी ब्लास्ट का भी इस कार पर कोई असर नहीं होता और प्रधानमंत्री सुरक्षित रहेंगे.
विदेश यात्राओं के लिए एयर इंडिया वन
विदेश यात्राओं के लिए प्रधानमंत्री के पास अपना एयर इंडिया वन विमान होता है. इस विमान में प्रधानमंत्री की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है. इतना ही नहीं इस विमान में प्रधानमंत्री का पूरा दफ्तर बना होता है, जिसमें वह अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से निपटा सकते हैं. प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं का खर्च देश की सरकार उठाती है.
पर्सनल स्टाफ के लिए खर्च
प्रधानमंत्री को अपने पर्सनल स्टाफ के लिए हर साल 7 लाख रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास यानी 7 लोक कल्याण मार्ग की मैनटेनेंस पर भी करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. साल 2018 में इस पर 2 करोड़, 96 लाख खर्च हुए थे. जिसमें रिनोवेशन के अलावा सर्वेंट, माली, कुक, फर्नीचर खरीदने, सुरक्षा और डाटा आदि पर खर्च हुआ था.
प्रधानमंत्री पर होने वाला पूरा खर्च
New year,West Bengal ,PM Narendra Modi, Narendra Modi,Howrah NJP Vande Bharat Express,Vande Bharat Express,
डिस्क्लेमर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी और अलाउंस से जुड़ी यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. कुछ जानकारी संवेदनशील होने की वजह से उसकी पुष्टि करना संभव नहीं है.