PM Suryaghar Yojana : आम आदमी की बल्ले-बल्ले, अब फ्री में लगेगा सोलर पैनल
HR Breaking News (PM Suryaghar Yojana) सरकार अब बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोगों के भार को कम करने के लिए योजना (PM Suryaghar Yojana ) के तहत लोगों की छतों पर फ्री में सोलर पैनल लगवा रही है। इससे आम परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। सोलर पैनल लगाए जाने से लोग आसानी से बिजली का यूज कर सकेंगे और उनको बिजली बिल से राहत मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं कि किन परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है।
किन परिवारों को मिलेगा इसका फायदा
बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली योजना (Free electricity scheme) शुरू की गई है और साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि लोगों की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए अपनी कोई योजना शुरू करेगी, जिसमे सरकारी सहायता भी शामिल होगी। जानकारी के मुताबिक पीएम सूर्यघर योजना के तहत फर्स्ट फेज में राज्य सरकार राज्य के गरीबी रेखा से नीचे (bihar bpl families) रहने वाले 250,000 परिवारों की छतों पर अपने खर्च पर 1.5 किलोवाट क्षमता के सौर पैनल लगवाने वाली है।
सरकार ने लिय यह निर्णय
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (Prime Minister Suryaghar Scheme )के तहत बीपीएल परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को 1 से 2 किलोवाट के कनेक्शन के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने अब यह फैसला लिया है कि उपभोक्ताओं को दी जाने वाली इस सब्सिडी (Subsidies for consumers) के बाद बीपीएल परिवारों के लिए 1.5 किलोवाट कनेक्शन की बाकी लागत राज्य सरकार देखेगी। साथ ही राज्य सर कार इस योजना के लिए विक्रेता सिलेक्शन हेतु टेंडर का खर्च भी उठाएगी।
छत न होने पर यहां लगेंगे सोलर पैनल
जानकारी के मुताबिक बता दें कि अगले पांच सालों में 58 लाख बीपीएल परिवारों (Bihar BPL Families) को इस सुविधा का फायदा मिलने वाला है और उन्हें 1.5 किलोवाट के सौर पैनल की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल में तो कई पुरानी और नई योजनाओं के तहत 1,000,000 से ज्यादा के बीपीएल परिवारों को रहने की सुविधा दी गई है। आगे इसमे निश्चित रूप से इजाफा होगा। इसके साथ ही जिन भी बीपीएल परिवारों के लोगों के पास छत नहीं है, उनके लिए सरकार की ओर से पास की सरकारी जमीन पर सौर पैनल लगाने और उन्हें कनेक्शन देने की तैयारी चल रही है।
कब तक पूरा होगासौर पैनल लगाने का प्रोजेक्ट
वैसे तो अभी केंद्र सरकार (Central government) के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना के टेंडर प्रोसेस की तैयारी चल रही है। बिजली कंपनी की ओर से यह निर्णय लिय गया है कि आने वाले 250,000 परिवारों की योजना पूरी होते ही नई योजना (Government Scheme) का संचालन किया जाएगा। सरकार का मकसद है कि 250,000 परिवारों की छतों पर सौर पैनल लगाने के प्रोजेक्ट को 6 महीने के अंदर पूरा किया जाए।
