Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : सस्ते गैस सिलेंडर लेने के लिए अब हर साल करना होगा ये काम, सरकार का बड़ा फैसला
PM Ujjwala Yojana : भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से तंग लोगों के कई तरह की स्कीम को चलाया जाता है। इन्हीं में से एक स्कीम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आपको सस्ते में गैस सिलेंडर (Cheap gas cylinder) मिल जाते हैं। हालांकि अब आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए हर साल एक काम करना होगा। सरकार ने इसको लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। खबर में जानिये इस बारे में।
HR Breaking News-(PM Ujjwala Yojana Latest Update) आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजना को चलाया जाता है। इसी कड़ी में सरकार एक योजना चला रही है। इसका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ते में गैस सिलेंडर मुहिया कराये जाते हैं। हालांकि अब योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवारों को एक जरूरी काम करना होगा। आइए जानते हैं सरकार के इस फैसले के बारे में।
एलपीजी सिलेंडर का लाभ लेने वाले परिवारों को करानी होगी ई केवाइसी-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में कई परिवारों को लाभ दिया जाता है। ऐसे में फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। योजना के तहत सस्ते एलपीजी सिलेंडर (cheap LPG cylinders) का लाभ लेने वाले परिवारों को अब हर साल ई-केवाइसी करानी की जरूरत पड़ने वाली है। हालांकि अब पेंशनर्स की तरह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी हर साल केवाईसी को कराना होगा। इस संबंध में सरकार ने सभी लाभार्थियों को केवाईसी (PM Ujjwala Yojana E-KYC) पूराने कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं। अगर कोई किसान ऐसा नहीं करता है तो फिर उनको सस्ते सिलेंडर और सब्सिडी का लाभ अस्थाई रूप से रोक दिया जाएगा।
नई व्यवस्था का ये है उद्देश्य-
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस नई व्यवस्था का उद्देश्य सब्सिडी का लाभ सिर्फ वास्तविक और पात्र परिवारो को ही दिया जाएगा। इसके साथ साथ कई जगह पर अपात्र लोग भी इस योजना (E-KYC For PM Ujjwala Yojana) का लुफ्त उठा रहे हैं। इस स्थिति में नई व्यवस्था से पारदर्शिता को बढ़ाया जाने वाला है। गैस एजेंसियों ने लाभार्थियों को मैसेज भेजकर ई-केवाइसी कराने के लिए भी बताया जा रहा है। इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Benefits) का लाभ लेने वाली महिला के नाम से गैस कनेक्शन की जानकारी जैसे दस्तावेजों को जमा कराना होगा।
डुप्लीकेट कनेक्शन पर लिये जाएंगे फैसले-
बता दें कि इस योजना में कई जगह पर डुप्लीकेट कनेक्शन को भी जोड़ा गया है। इसके साथ साथ अपात्र लोगों की ओर से योजना का लाभ उठाने तथा मृत या स्थानान्तरित परिवारों के नाम पर सब्सिडी (PM Ujjwala Yojana subsidy) जारी रहने की शिकायतें सामने आ रही थी। इसके साथ साथ योजना में कई उपभोक्ता फर्जी जानकारी देकर सिलेंडर का लाभ उठा रहे थे। कहीं पर महिला की मृत्यु हो चुकी थी, हालांकि उसके बाद भी सिलेंडर को लिया जा रहा था। कुछ उपभोक्ता सब्सिडी (subsidy through PM Ujjwala Yojana) वाला सिलेंडर लेकर उसको बेच रहे थे। इन शिकायतों के बाद सरकार ने हर साल ई-केवाइसी कराना काफी ज्यादा जरूरी कर दिया गया है।
सवाईमाधोपुर में इतने उपभोक्ता हैं पंजीकृत-
बता दें कि सवाईमाधोपुर जिले में उज्ज्वला योजना के लगभग 1 लाख 25 हजार उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इनमें से लगभग 70 हजार परिवार ही नियमित रूप से गैस का यूज कर रहे हैं, हालांकि बाकी उपभोक्ता या तो सिलेंडर (LPG Price in PM Ujjwala Yojana) का उपयोग नहीं कर रहे या फिर बीच-बीच में ही इस योजना का लाभ उठाते हैं। ई-केवाइसी की प्रक्रिया फिलहाल जारी है और गैस एजेंसियों के मुताबिक बड़ी संख्या में लाभार्थी दस्तावेजों को जमा कराया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं की ई-केवाइसी (PM Ujjwala Yojana E-KYC) पूरी नहीं होगी, उन्हें सब्सिडी का लाभ रोक दिया जाएगा।
नई व्यवस्था से बढ़ेगी पारदर्शिता-
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब हर साल केवाईसी को कराना होगा। इसको लेकर भी आदेश (PM Ujjwala Yojana Application) जारी कर दिये गए हैं। इस नई व्यवस्था से पारदर्शिता भी बढ़ने वाली है और फर्जी सिलेंडरो पर भी रोक लगा दी जाएगी।
