Dekhi Property Rate : दिल्ली एनसीआर में 49 फीसदी बड़े घरों के दाम, जाने किस इलाके में कितना हैं रेट

HR Breaking News (House Rate Increase in Delhi) : देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली-एनसीआर (Property Rate in Delhi-NCR) में प्रोपर्टी और घरों के दामों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली में देश के अन्य प्रमुख शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा घरों (House Rate in Delhi) के दामों में ईजाफा हुआ है। दिल्ली में इस वितवर्ष में आलीशान घरों (Luxary House in Delhi) की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण प्रोपर्टी के रेटों में काफी अंतर देखने को मिला है।
भारत के आठ प्रमुख शहरों से ज्यादा है दिल्ली में घरों के दाम
पूरे देश में प्रोपर्टी (Delhi me Ghar ke rate) के दामों का आकलन करने वाली फर्म प्रोपटाइगर की रेजिडेंशियल अनुअल राउंड-अप 2024’ रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली (Property Rate increase in Delhi) और उसके साथ लगते ईलाकों में देश के आठ अन्य प्रमुख शहरों के मुकाबले ज्यादा दाम है। इन आठ शहरों में दिल्ली-एनसीआर के अलावा अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई महानगर क्षेत्र (मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे) और पुणे (House Rate in Pune) शामिल हैं। नई दिल्ली में अभी प्रोपर्टी के दामों में और अधिक ईजाफा हो सकता है।
नई सड़क व हाईवे निकलने से बढ़े दाम
केंद्र सरकार दिल्ली को देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ने के लिए कई नए हाईवे (New Highway In Delhi) का निर्माण करवा रही है। नए हाईवे बनने के कारण दिल्ली और उससे सटे इलाकों में प्रोपर्टी और घरों के दामों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। हाल में सरकार ने बाहरी दिल्ली के अलावा दिल्ली (Property rate increase in delhi-Ncr) के अंदर जाम से राहत दिलाने के लिए कई नई सड़के बनाई है और पुरानी सड़कों का नवीनीकरण किया है। इसके कारण भी घर व प्रोपर्टी के दामों में ईजाफा हो रहा है।
रेट बढ़ने से 30 फीसदी कम हुई ब्रिकी
विशेषज्ञों के अनुसार प्रोपर्टी और घरों के दाम में बढोतरी होने के कारण घरों की ब्रिकी में 30 फीसदी (30 percent rate increase in Delhi) तक की कमी दर्ज की गई है। मध्यम वर्ग के लोगों के लिए नई दिल्ली और साथ लगते ईलाकों में घर खरीदना मुश्किल हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार साल 2022 से ही नई दिल्ली में मकानों की बिक्री (Sell of house in delhi) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 2022 में जहां 3.10 लाख से ज्यादा मकान बिके थे, वहीं 2023 में इस सेग्मेंट में 2.83 लाख (Sell of property in Delhi) मकान ही बिके है। इसी तरह, पिछले साल 2024 में मकानों की बिक्री गिरकर 1.99 लाख ही रह गई।
8 हजार रुपये पार हुई प्रति वर्ग फुट की कीमत
प्रोपर्टी के दामों में लगातार ईजाफा होने के कारण नई दिल्ली में घरों (House Price in New Delhi) के दाम आसमान को छू रहे है। 49 प्रतिशत की वृद्धि (Property in Delhi) होने के कारण नई दिल्ली में घरों की कीमत 8 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट से ज्यादा हो गए है। हाल में नई दिल्ली में घरों की कीमत 8,105 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। यह कीमत देश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
चेन्नई में 16 प्रतिशत बढ़ी कीमतें
चेन्नई (Property rate in Chennai) में कीमतें 16 प्रतिशत बढ़कर 7,173 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 6,200 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। हैदराबाद में चालूवित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में औसत आवास कीमतें तीन प्रतिशत बढ़कर 7,053 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,842 रुपये प्रति वर्गफुट थी। इसी तरह, कोलकाता में औसत दरें 10 प्रतिशत बढ़कर 5,633 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो पहले 5,100 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं।