home page

Property udpate : अब बिना किसी जान पहचान ऐसे निकलेगा ज़मीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड

Property old record : जमीन या प्रोपर्टी खरीदना आजकल आसान काम नहीं है, इसके लिए मोटी पूंजी की तो जरूरत होती ही है, साथ ही प्रोपर्टी से जुड़े कागजातों की पूरी तरह से जांच पड़ताल भी करनी पड़ती है। ऐसे में सबसे पहले तो किसी प्रोपर्टी या जमीन का पुराना रिकॉर्ड चाहिए होता है। इस पुराने रिकॉर्ड (how to check property record) को निकलवाने के लिए कई बार विभागों व अफसरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी। बिना किसी जान पहचान के ही किसी भी प्रोपर्टी का 100 साल का पुराना रिकॉर्ड आपके सामने होगा। आइये जानते हैं इसके लिए कौन सा तरीका आजमाना होगा।

 | 
Property udpate : अब बिना किसी जान पहचान ऐसे निकलेगा ज़मीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड

HR Breaking News - (property knowledge)। आजकल कोई भी जब किसी प्रोपर्टी को खरीदने का प्लान करता है तो सबसे पहले उसके जरूरी कागजातों की छानबीन करते हुए उस प्रोपर्टी (property news )के बारे में पूरी जानकारी जुटाना चाहता है। 
इसके लिए उस प्रोपर्टी के पुराने रिकॉर्ड की जरूरत पड़ती है और इसके लिए कई लोग विभागों के चक्कर काटते हुए अफसरों व कर्मचारियों से मिन्नतें करते नजर आते हैं। उन्हें इधर से उधर भटकना अलग से पड़ता है। लेकिन अब आपकी यह परेशानी मिनटों में हल होगी और चुटकियों में प्रोपर्टी का पुराना रिकॉर्ड या कागजात (property documents) आपके सामने होंगे।

प्रोपर्टी के दस्तावेज चेक करने इसलिए हैं जरूरी -

यह तो आप जानते ही होंगे कि प्रोपर्टी (property buying tips) के दस्तावेज़ सही नहीं होंगे तो वो प्रॉपर्टी आपके नाम नहीं होगी। किसी भी प्रॉपर्टी का पिछला रिकॉर्ड जानना आपके लिए इस बात में मददगार होता है कि इस प्रोपर्टी के पूर्व में कितने मालिक रह चुके हैं। इसलिए कोई भी ज़मीन या प्रोपर्टी खरीदे तो सबसे उसके दस्तावेज़ों (property documents) की जांच जरूर करें। बता दें कि हर प्रोपर्टी के रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गए हैं। अब ऑनलाइन ही दशकों पुराना रिकॉर्ड आप मिनटों में इंटरनेट से निकाल सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं प्रोपर्टी का ऑनलाइन रिकॉर्ड - 

कई बार जमीन का 100 साल पुराने रिकॉर्ड भी देखना जरूरी हो जाता है। बता दें कि जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए अब हर राज्य के राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशियल पोर्टल (Revenue Department portal) लॉन्च किया हुआ है। शायद ही कोई ऐसा राज्य है जहां प्रोपर्टी का रिकॉर्ड आपको ऑनलाइन न मिले। जिस राज्य से संबंधित प्रोपर्टी आप खरीदना चाह रहे हैं, उसी राज्य से संबंधित भूलेख पोर्टल पर जाकर किसी भी प्रोपर्टी का 100 साल पुराना रिकॉर्ड देख (jameen ka purana record kaise dekhe) सकते हैं।

यह रिकॉर्ड नाम, खसरा नंबर, खाता संख्या, जमाबंदी नंबर से भी देखा जा सकता है। अगर आप बिहार, यूपी और दिल्ली में रहते हैं तो जमीन के पुराने रिकॉर्ड के  लिए आपको Delhi Revenue Department की आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना होगा। इसके बाद इस वेबसाइट के पोर्टल पर संबंधित प्रोपर्टी का पूरा रिकॉर्ड देख सकते हैं। इसी तरह से अन्य राज्यों की वेबसाइट सर्च करते आप अपना कार्य आसान बना सकते हैं।

प्रोपर्टी का रिकॉर्ड ऐसे देखें ऑफलाइन -

आजकल इंटरनेट ने लोगों की परेशानियों को काफी हद तक कम कर दिया है। लेकिन ऑफलाइन भी कई कार्य करने पड़ते हैं। ऐसे में आपको अगर किसी जमीन का ऑफलाइन रिकॉर्ड (offline land record) देखना है तो राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होगा। राजस्व विभाग (Revenue Department) में पहुंचकर आपको एक आवेदन संबंधित अधिकारी को देना होगा। 


इसमें भूमि का रिकॉर्ड देखने की मांग आप करेंगे। इस आवेदन में पूछी गई सारी जानकारी आपको उपलब्ध करा दी जाएगी। यहां से आप जमीन के पुराने कागजों की कॉपी भी ले सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन (land record application fees) के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रोपर्टी को लेकर फीस अलग हो सकती है।