Rajasthan में रेलवे का नेटवर्क होगा मजबूत, इन जिलों में बढ़ेगी रेलवे की कनेक्टिविटी
Rajasthan Government Project :राजस्थान सरकार आए दिन राज्य के रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है। बता दें कि अब यहां पर रेलवे नेटवर्क (Rajasthan railway network) को मजबूती देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया जाने वाला है। इसकी वजह से राज्य के लोगों को काफी लाभ होगा। आइए जानते हैं किन जिलों में रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ने की वजह से लाभ होने वाला है।
HR Breaking News (Rajasthan Government) राजस्थान में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए राज्य सरकारने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब राज्य के कई जिलों में रेलवे नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इसकी वजह से राज्य में कनेक्टिविटी (Government Project) बेहतर होगी। इसके साथ साथ यात्रा करना भी पहले से भी काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने की वजह से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है, बल्कि व्यापार, पर्यटन और स्थानीय विकास को भी रफ्तार मिलेगी।
रेल नेटवर्क को मिलेगी मजबूती
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में रेल नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि बालोतरा से पचपदरा (Rajasthan railway News) के बीच 11 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस सर्वे के लिए 33 लाख रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है।
मुख्य रेल रूट से मिलेगा कनेक्ट
इस नई लाइन से सबसे बड़ा लाभ पचपदरा की रिफाइनरी को होने वाला है। फिलहाल तक रिफाइनरी रेल नेटवर्क से पूरी तरह जोड़ी नहीं गई थी। हालांकि अब ये लाइन बनने की वजह से वे देश के मुख्य रेल (Rajasthan Rail Network) रूट से सीधे कनेक्ट हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट की वजह से कच्चा माल लाना और तैयार प्रोडक्ट भेजना दोनों ही काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।
इन इलाके को होगा लाभ
इस प्रोजेक्ट की वजह से औद्योगिक कामकाज में तेजी आएगी। इसके साथ व्यापार और कृषि को बढ़ावा मिलेगा। वहीं स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के मौके खुलेंगें, जिसकी वजह राज्य (Rajasthan News) की आर्थिक व्यवस्था को भी लाभ होगा। साथ ही साथ बालोतरा, बाड़मेर और आसपास के इलाकों का जोधपुर, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद से सीधा और आसान रेल संपर्क हो जाएगा।
डीपीआर होगा तैयार
सर्वे का कार्य खत्म हो जाने के बाद रेलवे एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR For Rajasthan railway) को तैयार करने वाली है। इसमें पूरी परियोजना की लागत कितनी आएगी, कितना लाभ होगा और सारी तकनीकी बातें को शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट के तैयार होने के बाद रेलवे बोर्ड के द्वारा उसको अंतिम मंजूरी प्रदान की जाएगी।
बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के बाद होगा ये काम
बोर्ड द्वारा हरी झंडी के मिल जाने के बाद निर्माण का कार्य भी शुरू किया जा सकता है। पश्चिमी राजस्थान के लोगों के लिए ये रेल लाइन बहुत अहम होने वाली है। इससे इलाके की कनेक्टिविटी (railway network in rajasthan) काफी ज्यादा बेहतर होने वाली है और विकास को नई स्पीड मिलने वाली है। पचपदरा रिफाइनरी के साथ-साथ आसपास के गांव-शहरों का भी लाभ होगा।
सर्वे को मिली मंजूरी
लोग लंबे समय से इस लाइन की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब सर्वे को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद लगाई जा रही है कि माना जा रहा है कि अब जल्द ही बालोतरा-पचपदरा (Balotra Pachpadra new rail project) के बीच ट्रेनें पटरी पर दौड़ती दिखने वाली है। क्षेत्र के व्यापारी, किसान और आम लोग सब खुश हैं और आगे की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
