Railway Platform ticket validity : प्लेटफॉर्म टिकट इतनी देर तक होगा वैलिंड, जानिये ज्यादा देर रूके तो कितना चुकाना होगा फाइन
Indian railway News : जब भी आप रेलवे स्टेशन पर किसी को छोड़ने या किसी और काम से जाते हैं तो आपके लिए प्लेटफार्म का टिकट लेना बहुत जरूरी हो जाता है नहीं तो आपको तगड़ा जुर्माना देना पड़ सकता है, प्लेटफार्म टिकट भी कुछ सिमित समय के लिए ही वैलिड होती है, आइये जानते हैं प्लेटफार्म टिकट के बारे में पूरी डिटेल

HR Breaking News, New Delhi : हमेशा ऐसा होता ही है की जब भी कोई मेहमान या परिवार का सदस्य किसी यात्रा पर जाता है तो घर से कोई न कोई उन्हें स्टेशन पर छोड़ने आता है है ऐसे में यात्री एक या अधिक हो सकते हैं. उनके साथ सामान भी होता ही है. यही वजह है कि यात्री को ट्रेन में तसल्ली से बैठाने के लिए लोग साथ जाते हैं और बैठाकर लौट आते हैं.
इसी तरह दूसरे शहर या स्थान पर यात्री को रिसीव करने के लिए भी लोग रेवले स्टेशन (Railway station) पर पहुंचते हैं. यात्री के पास तो ट्रेन का टिकट होता है, लेकिन जो व्यक्ति यात्रियों को छोड़ने या लेने के लिए जाता है, उसे प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की आवश्यकता होती है. परंतु क्या आप जानते हैं प्लेटफॉर्म टिकट पर कोई व्यक्ति कितनी देर तक रेलवे स्टेशन (Indian railway) के अंदर रह सकता है? अगर कोई तय समय से ज्यादा रुक जाए तो क्या जुर्माना लग सकता है?
Property Wasiyat : पिता ने नहीं लिखी वसीयत तो किसे मिलेगी प्रॉपर्टी, जान लीजिये कोर्ट का फैसला
बहुत कम लोग होते हैं जो प्लेटफार्म टिकट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते पर हम उन्हें बता दे की प्लेटफार्म टिकेट लेने से आप बहुत सारी मुश्किलों से बच सकते हैं, मात्र कुछ पैसों में मिलने वाली ये टिकट आपके बहुत सारे पैसे और समय बचा सकती है |
आप जब भी किसी रेलवे स्टेशन (Railway station) पर जा रहे हैं तो सबसे पहले प्लेटफॉर्म टिकट जरूर ले. पहले इस टिकेट को लेने के लिए आपको लम्बी लाइन में लग्न पड़ता था पर अब आप प्लेटफॉर्म टिकट को इऑनलाइन खरीद सकते हैं | . ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट (online platform ticket) लेने के लिए आपको रेलवे का UTS App अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा.
इंस्टॉल करके खुद को रजिस्टर कर लें और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग वाले सेक्शन में जाकर स्टेशन का नाम चुनें और टिकट बुक कर लें. जब आप टिकट बुक कर लेंगे तो आपको ऑनलाइन ही टिकट दिखने लगेगा. इस टिकट पर समय, तिथि और स्टेशन के नाम के साथ-साथ यह जानकारी भी दी गई होती है कि टिकट कितनी देर तक वैध रहेगा. आमतौर पर सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर यह टिकट 2 घंटे के लिए वैलिड रहता है.
इसी के साथ ही यह भी जान लेना चाहिए कि प्लेटफॉर्म टिकट (platform ticket) बुक करने के बाद उसे कैंसिल नहीं किया जा सकता है. तो ऐसे में जब आप स्टेशन (Indian railway) पर जा रहे हैं, तभी टिकट बुक करें. यदि आप ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं तो रेलवे स्टेशन पर ही आपको प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगा.
Railway news : अगर स्टेशन की इतनी होगी कमाई, तो ही रुकेगी ट्रेन
लेट हो रही हो ट्रेन तो?
हमने दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन (Nizamuddin Station) का टिकट बुक करके देखा तो उसमें भी 2 घंटे का ही समय दिखाया गया. इसी तरह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मीनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की वैधता 2 घंटे की ही रहती है. कभी-कभार ऐसा होता है कि ट्रेन लेट हो जाती है. ऐसे केस में आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस देखकर ही चलना चाहिए. इसी के हिसाब से प्लेटफॉर्म टिकट भी लेना चाहिए. यदि आपको किसी सूरत में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लग रहा है तो आप 2 घंटे के बाद एक और प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं.
2 घंटे से ज्यादा रुके तो क्या होगा?
अगर आप प्लेटफार्म टिकट (platform ticket) लेकर स्टेशन पर जाते हैं तो आपको 2 घंटे तो किसी भी चीज की टेंशन करने की जरूरत नहीं है | पर अगर आप 2 घंटे से ज्यादा अंदर रुकते है और बाहर निकलते समय पकड़ लिया जाते है तो 250 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है | इस जुर्माने के साथ ही उस स्टेशन के नजदीकी रेलवे स्टेशन तक का किराया भी देना होगा. मान लीजिए किसी को A स्टेशन पर पकड़ जाता है और उसका सबसे नजदीकी स्टेशन B है तो जुर्माने के तौर पर 250 रुपये + A से B स्टेशन के बीच का किराया चुकाना होगा.
Railway News : 2500 यात्रियों से भरी 2 ट्रेनों को छोड़ कर भागे ड्राइवर, मचा हंगामा