50, 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट, अब मार्केट में आएंगे नए नोट
RBI Latest Note Update : भारत में नए नोट छापने, बाजार में जारी करने और किसी भी नोट को चलन से बाहर करने और करेंसी से जुड़े तमाम फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI और केंद्र सरकार मिलकर करते हैं। हाल ही में 50, 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई (RBI Note update) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। RBI बाजार में नए नोट जारी करने वाला है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या 50, 100 और 200 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे? चलिए नीचे खबर में जानते हैं -

HR Breaking News - भारत में इस समय 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट चलन में है। देश में कितने नए नोट (new note update) लॉन्च होंगे और किन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा यह फैसला आरबीआई करता है। हाल ही में RBI ने मंगलवार को गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि जल्द ही बाजार में गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नए नोट आने वाले हैं।
RBI ने बयान में कहा, ‘‘इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 100 और 200 रुपये के बैंक नोटों जैसा होगा। इसके अलावा आरबीआई (RBI) ने अपने बयान में यह भी साफ कर दिया है कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए जा चुके 100 और 200 रुपये के सभी बैंक नोट वैध रहेंगे।
RBI जल्द ही सेंट्रल बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाला 50 रुपये के नए नोट लॉन्च करेगा। दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह संजय मल्होत्रा ने पदभार ग्रहण किया था। दरअसल, शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने विस्तारित कार्यकाल समाप्त होने के बाद पद छोड़ दिया था। RBI ने अपने बयान में कहा, "इन नोटों का डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपये के नोटों जैसा होगा।
क्या बंद हो जाएंगे पुराने नोट?
50 रुपये के नए नोट (50 new note update) जारी करने को लेकर आरबीआई (RBI) का बयान आने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या 50 रुपये के नए नोट आने के बाद पुराने नोट बंद हो जाएंगे। लोगों की कंफ्यूजन को दूर करते हुए RBI ने अपने एक बयान में इस बात को स्पष्ट कर दिया है। आरबीआई ने बताया कि 50 रुपये के सभी पुराने नोट वैध रहेंगे।
जानिये कौन हैं संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं। वह मूलत: राजस्थान के ही रहने वाले हैं। उन्हें अक्टूबर 2022 में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे। वह सरकारी कंपनी REC लिमिटेड के चेयरमैन और MD भी रह चुके हैं।
मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से पढ़ाई की है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। अपने तीन दशक के करियर में मल्होत्रा पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी (IT) और माइंस जैसे विभागों में सेवाएं दे चुके हैं।
उन्हें राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। अपने वर्तमान कार्यभार के तहत, वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
संजय मल्होत्रा ही क्यों बने RBI गवर्नर?
वर्तमान आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) के पास वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक अनुभव है। उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) के सचिव के तौर पर भी काम किया है। इसके अलावा, उन्हें केंद्र और राज्य सरकारों में टैक्स और वित्तीय मामलों का भी अच्छा-खास अनुभव है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि संजय मल्होत्रा की नियुक्ति का फैसला वित्तीय सेवा क्षेत्र में उनके अनुभव को देखत हुए लिया गया।