home page

2000 के नोट को लेकर RBI ने दी ये लेटेस्ट अपडेट, आप भी जानें

पिछले साल 19 मई 2023 को RBI ने 2000 के नोटों को बंद कर दिया था और इसके बाद देश भर के लोग इन्हे एक्सचेंज करवाने के लिए लाइन में लगे थे , हालाँकि अभी आप 2000 के नोट को एक्सचेंज नहीं करवा सकते।  हाल ही में RBI ने इन गुलाबी नोटों को लेकर RBI ने बड़ा अपडेट दिया है , आइये जानते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने सोमवार (1 अप्रैल) को 2,000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आरबीआई (reserve bank of india) ने कहा कि 2,000 रुपये मूल्य के 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं. केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट अब लोगों के पास है.  बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.

आरबीआई  (reserve bank of india) ने बयान में कहा कि 19 मई को चलन में 2000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह अब 29 मार्च, 2024 को घटकर 8,202 करोड़ रुपये रह गया. इस प्रकार, 19 मई, 2023 को जितने 2000 के नोट चलन में थे, उसका 97.69 फीसदी वापस आ चुका है.

ये लोग अभी भी बदल सकते हैं 500 और 1000 के नोट, RBI ने बताया प्रोसेस


इंडिया पोस्ट के जरिए भी आरबीआई को भेज सकते हैं 2000 के नोट
लोग देशभर के 19 आरबीआई ऑफिस में 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं. लोग देश में अपने बैंक अंकाउट्स में जमा करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस से आरबीआई के किसी भी इश्यू ऑफिस में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं. ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था. बाद में समयसीमा 7 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई थी. बैंक ब्रांच में जमा और एक्सचेंज सेवाएं 7 अक्टूबर, 2023 को बंद कर दी गई थीं.

ये लोग अभी भी बदल सकते हैं 500 और 1000 के नोट, RBI ने बताया प्रोसेस

ये हैं देश के 19 आरबीआई ऑफिस
लोगों को 8 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई (reserve bank of india) के 19 ऑफिस  में नोट को बदलने या उनके बैंक अकाउंट में उतनी राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है. बैंक नोट जमा/एक्सचेंज करने वाले 19 आरबीआई ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.