home page

2000 रुपये के नोट के लिए RBI ने जारी की गाइडलाइन, आपके लिए जानना जरूरी

2000 रुपये के नोट के लिए RBI ने एक गाइडलाइन जारी की है। रिजर्व बैंक की ओर से इस समय बाजार में 2 रुपये, 5 रुपये, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में ये जानकारी आपके लिए जानना जरूरी है।

 | 
2000 रुपये के नोट के लिए RBI ने जारी की गाइडलाइन, आपके लिए जानना जरूरी

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 6 साल पहने हुई नोटबंदी के बाद में देशभर में काफी कुछ बदल गया है. देशभर में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ गया है. इस बीच 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है कि मार्केट में एक बार फिर से ये नोट काफी कम दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर रिजर्व बैंक की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है. 

ये भी पढ़ें : 600 दिन वाली FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, बैंक ने कहा ब्याज दरें इतनी ऊंची की बचत अपने आप करेगी फ्लाई

नहीं छप रहे 2000 के नोट


आपको बता दें पिछले तीन साल से 2,000 रुपये का एक भी नोट छापा ही नहीं गया है. ऐसे में यह नोट (2000 rupee note) सर्कुलेशन में नहीं के बराबार है. आरटीआई के मुताबिक, साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान 2,000 रुपये का कोई नया नोट नहीं छापा गया है. 

ये भी पढ़ें : Today Gold Bhav : हर रोज चढ़ रहा है सोना, हाईलेवल से ऊपर पहुंचे रेट


आरबीआई जारी करता है नोट


रिजर्व बैंक की ओर से इस समय बाजार में 2 रुपये, 5 रुपये, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बदले में 2000 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. 

ये भी पढ़ें : Toll Tax New Rule : वाहन चालकों के लिए बड़ा अपडेट, टोल पर है इतनी मीटर की लाइन तो नहीं देना पड़ेगा कोई पैसा

कितनी घटी 2000 के नोटों की हिस्सेदारी


नए नोटों को जारी करने का उद्देश्य यह था कि जल्द-जल्द देशभर में नए नोट फैल जाएं, लेकिए अब इस समय मार्केट में 2000 रुपये के नोट काफी कम दिखाई दे रहे हैं. आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक देशभर में सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी सिर्फ 13.8 फीसदी रह गई है. 

ये भी पढ़ें : 181 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश

नकली नोटों की संख्या


अगर नकली नोटों की संख्या की बात की जाए तो साल 2018 में यह 54,776 थी. साल 2019 में यह आंकड़ा 90,566 और साल 2020 में 2,44,834 नोट रहा.

News Hub