2 हजार के बाद अब 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन
RBI Guideline for 500 rupee note : आरबीआई समय-समय पर देशभर में प्रचलन में चल रहे सिक्कों और नोटों को लेकर अपडेट जारी करता रहता है। देश में सिक्का और नोट बनाने का अधिकार केवल भारतीय रिजर्व बैंक को है, लेकिन आरबीआई (Reserve bank of india) केंद्रीय सरकार से विचार-विमर्श के बाद ही नए नोट छापने और पुराने नोट बंद करने का निर्णय लेती है। अब इन दिनों बाजार में 500 रुपये के नोट (500 Note Update) को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, जिसके चलते आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की है।
HR Breaking News - (ब्यूरो)। हाल ही के दिनों में भारतीय करेंसी नोट को लेकर खूब चर्चाएं सामने आ रही हैं। पिछले साल तक 2000 का नोट भारतीय करेंसी में सबसे बड़ा नोट प्रचलन में था, इसे 19 मई को बंद कर दिया गया, तो बड़े नोटों में केवल 500 रुपये का ही नोट बचा हुआ है। अब मार्केट में 500 के नोट (RBI guidelines for 500 rupee note) भारी संख्या में नकली होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब 500 रुपये के लिए भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं।
ये भी पढ़ें - SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नियम
ऐसे करें 500 के असली नोट की पहचान
RBI ने असली और नकली नोट के पहचान का एक तरीका बताया है। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 500 रुपये कई नई सीरीज के नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के साइन होते हैं। अगर आपका 500 का नोट(500 ka purana note) असली है तो उसके देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए लाल किले की आकृति भी नजर आती है। आरबीआई के मुताबिक, नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है। नोट में अन्य डिजाइन और जियोमेट्रिक पैटर्न हैं। 500 का ये असली नोट ओवरऑल कलर स्कीम के साथ सीरीज में है। गाइडलाइन के अनुसार नोट का आकार 63 मिलीमीटर x 150 मिलीमीटर है।
500 रुपये के नोट की अन्य खासियतें-
आरबीआई के अनुसार, 500 रुपये के नोट की कुछ खासियतें और भी हैं, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। आरबीआई द्वारा प्रचलित नोट पर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 होगा। साथ ही नोट में महात्मा गांधी की फोटो सेंटर में होगी। नोट के उपर माइक्रो लेटर्स में ‘भारत’ और ‘इंडिया’ लिखे होंगे। फिर ‘भारत’ और ‘RBI’ के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेट को भी चेक करना चाहिए। इसके साथ ही इसकी पहचान का एक तरीका है कि जब आप 500 के (500 note News) नोट को झुकाएंगे तो इस पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है।
इन बातों का ध्यान रखकर आसानी से जान पाएंगे फर्क-
इसके साथ ही आरबीआई ने यह भी बताया है कि असली नोट पर आरबीआई (RBI) के गवर्नर के साइन और महात्मा गांधी की तस्वीर की दाईं ओर RBI का प्रतीक नजर आता है। अगर आपके पास नोट है तो उसपर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क है। इसके अलावा नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल है।
वहीं, आपको 500 के नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक दिखाई देगा साथ ही नोट पर स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन भी नजर आता है।
इन चीजों को भी देखें 500 के नोट पर-
ये भी पढ़ें - 7th Pay Commission DA : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन को नए साल पर तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
अगर आपका 500 का नोट असली (500 ke asali note ki pahchan) है तो उस पर नोट पर बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष भी दिखाई देगा। साथ ही असली नोट पर भाषा पैनल और लाल किले की आकृति नजर आती है। देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 भी नजर आता है। अगर आप अपने पास रखे 500 के नोट को लेकर कन्फयूज है तो इन तरीकों से 500 रुपये के असली और नकली नोट में फर्क कर पाएंगे।