home page

Real Estate : दिल्ली के इस इलाके में है सबसे महंगी प्रोपर्टी, 1.62 लाख रुपये प्रति वर्गफुट है रेट

Residential Locations : पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही थी। लगातार बढ़ रहे प्रोपर्टी के दामों को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रोपर्टी के दाम बेलगाम हो जाएंगे। बढ़ती कीमतों को देख प्रोपर्टी खरीदने का सपना देख रहे लोगो का ड्रीम अधुरा रहता नजर आ रहा है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली के उस इलाके के बारे में जहां सबसे महंगी प्रोपर्टी है। 
 | 
Real Estate : दिल्ली के इस इलाके में है सबसे महंगी प्रोपर्टी, 1.62 लाख रुपये प्रति वर्गफुट है रेट

HR Breaking News - (Expensive Residential Locations)। दिल्ली जैसे बड़े इलाकों में लोगों के लिए प्रॉपर्टी को खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए है। ऐसे  में जो भी लोग यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने (Property buying rules in india) के बारे में विचार कर रहे हैं उनके लिए यहां पर प्रॉपर्टी खरीदना और भी महंगा होने वाला हैं। दिल्ली के इस इलाके में प्रॉपर्टी के रेट 1.62 लाख रुपये प्रति वर्गफुट हो गए है। खबर में जानिये दिल्ली के प्रॉपर्टी के रेट के बारे में। 


लगातार बढ़ रही है अमीरों की संख्या-


देशभर में अमीरों की संख्या काफी तेजी से  बढ़ रही है। अमीरों के बढ़ने के साथ देश में प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Rate hike) में भी तेजी देखने को मिल रही है। देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए है। ये इलाके इतने ज्यादा पॉश (posh property in delhi) हैं कि यहां पर करोड़पतियों के लिए भी रहना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इन जगहों पर करोड़पति भी रहने से पहले 10 बार विचार करते हैं। 


करोड़ों में है घर की कीमत-


मुंबई के ताड़देव में प्रॉपर्टी की एवरेज (posh property avrage price) कीमत लगभग 52 हजार रुपये प्रतिफुट हैं। वहीं ताड़देव इलाके में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत कम से कम 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच है। मुबंई का ये  इलाका काफी ज्यादा महंगा है। वहीं बेंगलुरु के सदाशिव नगर में भी प्रॉपर्टी के रेट (property ke rate) काफी ज्यादा है। यहां पर ज्यादातर रहने वाले लोग अरबपति हैं। सदाशिव नगर में प्रॉपर्टी के एवरेज रेट 46 हजार 500 रुपये प्रति फुट के आसपास हैं। यहां पर अगर आप 2 बीएचके फ्लैट (2BHK flat price in Mumbai) खरीदने जाएंगे तो आपको लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये की राशि को खर्च करना होगा। 


दिल्ली का ये इलाका है सबसे महंगा-


अगर दिल्ली के पॉश इलाके (Delhi posh location) के बारे में बात करें तो ये गोल्फ लिंक्स है। गोल्फ लिंक्स में प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छू रही है। यहां पर प्रॉपर्टी के रेटों (property price hike) में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। गोल्फ लिंक्स में अभी 1.62 लाख रुपये प्रति वर्गफुट का रेट चल रहा है। 


मुंबई का मालाबार हिल्स भी है बेहद पॉश-


ठीक इसी तरह से मुंबई का मालाबार हिल्स (Malabar Hills property rates) भी बेहद पॉश इलाका है। समुद्र के करीब इस इलाके में  प्रॉपर्टी के रेट लगभग 75,742 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से चल रहे हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में प्रॉपर्टी के रेट काफी ज्यादा हो गए है। यहां पर विला की कीमत (Villa price in Mumbai) लगभग 120 करोड़ रुपये तक आ गए है। यहां पर प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 29,843 रुपये प्रति वर्ग फुट पर आ गई है।

 
कोलकाता का न्यू अलीपुर इलाका है महंगा-


कोलकाता के न्यू अलीपुर में एवरेज प्रॉपर्टी (Avrage property price in Kolkata) की कीमत 76,900 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से चल रहे हैं। यहां पर प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए आपको करोड़ों रुपये की राशि को खर्च करना पड़ता है। ऐसे ही हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एवरेज प्रॉपर्टी रेट (Avrage property price in Hyderabad) 72,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हैं। यहां भी प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में चल रही है।