home page

Haryana में 10000 एकड़ में बसाया जाएगा सैटेलाइट शहर, जमीन बनेगी सोना

Haryana News : हरियाणा के विकास के रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार द्वारा नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। हरियाणा में अब 10000 एकड़ के अंदर नया सैटेलाइट शहर बसाया जाएगा। इस नए सैटेलाइट शहर की वजह से यहां की जमीन सोना बन जाएगी। चलिए खबर के माध्यम से जानते है हरियाण के इस नए सैटेलाइट शहर के बारे में पूरी जानकारी।
 | 
Haryana में 10000 एकड़ में बसाया जाएगा सैटेलाइट शहर, जमीन बनेगी सोना

HR Breaking News : (UP Railway News) हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के विकास को लेकर जोरो शोरो से काम किया जा रहा है। हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini) द्वारा खरखोदा इलाके में तकरीबन 10000 एकड़ जमीन पर अत्यधिक सैटेलाइट शहर विकसित किए जाने को लेकर घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा IMT खरखौदा का व्यापक विस्तार, राई में होलसेल मार्केट, आरआरटीएस कनेक्टिविटी और ईवी पार्क जैसी योजनाओं की घोषणा की गई है, जो जिले के आर्थिक और औद्योगिक नक्शे (Haryana Government) को पूरी तरह बदल देंगी।


मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा गुरुग्राम में आयोजित बजट पूर्व परामर्श संवाद के दौरान उद्योगपतियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक में की। सोनीपत जिले के लिए इस घोषणा को आने वाले सालों की सबसे बड़ी विकासात्मक पहल में से एक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि प्रस्तावित सैटेलाइट शहर (Satellite city) को केवल आवासीय परियोजना के रूप में नहीं बल्कि औद्योगिक, वाणिज्यिक और आधुनिक शहरी सुविधाओं से युक्त विकसित किया जाएगा। सैटेलाइट शहर के बन जाने  से यहां की जमीन कीमतें सोना बन जाएगी।


होगा IMT खरखौदा का विस्तार


IMT खरखौदा के विस्तार के लिए करीब 5,800 एकड़ जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। इसकी दर लगभग 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ तय की गई है। जमीन औद्योगिक नीति-2022 के तहत अधिग्रहित कर अधिकृत की जाएगी।


राई में विकसित की जाएगी आधुनिक होलसेल मार्केट


राई क्षेत्र में एक संगठित होलसेल मार्केट विकसित करने की योजना है।


-आरआरटीएस से बदलेगा आवागमन का स्वरूप।


तकरीबन 70 हजार करोड़ रुपये की लागत से रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की DPR तैयार हो चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

 

EV पार्क से हरित औद्योगिक विकास


संकल्प पत्र में EV पार्क की स्थापना का भी लक्ष्य रखा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर (Electric vehicle sector) में निवेश बढ़ने से कुंडली-राई-खरखौदा बेल्ट हरित और टिकाऊ औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बन सकता है।