home page

senior citizen : सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी, रेल किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

discount on train fare : जब कहीं ट्रैवल करने की बात आती है, तो ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिसे सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं। क्योंकि हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए इसमें अलग -अलग कोचों की व्यवस्था होती है। यानी आम हो या खास हर कोई अपने पॉकेट के हिसाब से इसके कोचों का चयन कर सकता है। हाल ही में भारतीय रेलवे की और से सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी सामनें आई है। बताया जा रहा है की अब रेल किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी... 
 | 
senior citizen : सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी, रेल किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

HR Breaking News - (train ticket reservation) भारत में रेल ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा और अहम हिस्सा है। ट्रेन में सफर करने से लोगो को समय और पैसे दोनो की बचत होती है। बस इसी कारण से लोग ट्रेन में सफर करना काफी पसंद करते है। जिस तरह रेलवे के नियम काफी सख्त है ठीक उसर तरह  रेलवे की तरफ से लोगो को कई खास सुविधाएं भी मिलती है। वित्त मंत्री जब इस बार देश का बजट पेश करेंगी तो रेल यात्रियों की निगाहें उनपर टकटकी लगाए देख रही होगी। इस बजट (rail budget) पर सबसे ज्यादा उम्मीदें तो उन वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen discount on train ticket) ने लगा रखी है, जिसकी रियायत को रेलवे ने कोविड से समय खत्म कर दिया। 


रेल किराए में छूट...


कोरोना महामारी के दौरान रेलवे (railway latest updates) ने ट्रेन टिकट किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली रियायतों को पूरी तरह से खत्म कर दिया। साल 2019 के अंत तक रेलवे सफर के दौरान पुरुष वरिष्‍ठ नागरिक को 60 साल की उम्र के बाद 40 फीसदी और महिलाओं को 58 साल की उम्र के बाद 50 फीसदी की छूट मिलती थी, लेकिन कोविड के समय इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया, जिसे अब तक  फिर से शुरू नहीं किया गया है। 


ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री (nirmala sitharaman on budget) इस बजट में उनके लिए रेल सफर को और आसान बना सकती है।  उम्मीद की जा रही है कि तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार (Modi government) सीनियर सिटीजन के लिए ट्रेन टिकट में 50 फीसदी की छूट का ऐलान (senior citizen news) फिर से कर सकती है।  


नई ट्रेनों का तोहफा  (gift of new trains)


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) रेलवे बजट में (rail budget) मेट्रो नेटवर्क, नमो भारत कॉरिडोर, वंदे भारत ट्रेनों, हाई स्पीड कॉरिडोर और इकोनॉमिक कॉरिडोर के विस्तार के लिए फंड बढ़ा सकती है।  वहीं उम्मीद ये भी की जा रही है कि वित्त मंत्री रेल किराए को प्री-कोविड लेवल पर ला सकती है। उम्मीद की जा रही है कि टिकट किराए में थोड़ी राहत (Relief in ticket fare) मिल सकती है।  वहीं बजट में नई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर(new bullet train corridor) को लेकर घोषणा होने की उम्मीद है।