home page

Haryana के लोगों को झटका, इन फोरलेन परियोजनाओं पर लगा ब्रेक, मंजूरी का इंतजार

Haryana Fourlane Projects : सरकार की ओर से हरियाणा में ट्रेफिक को कम करने के लिए फोरलेन परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया था। सरकार हरियाणा (Haryana news) में सड़क नेटवर्क का बुनियादी ढांचा मजबूत करने का हर संभव प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन अब अचानक से शुरु हुए फोरलेन प्रोजेक्ट के काम पर ब्रेक लग गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 | 
Haryana के लोगों को झटका, इन फोरलेन परियोजनाओं पर लगा ब्रेक, मंजूरी का इंतजार

HR Breaking News (Haryana News) हरियाणा में अब सरकार ट्रैफिक संचालन को सुचारू बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। अब राज्य के सड़क नेटवर्क की मजबूती के लिए सरकार ने फोरलेन परियोजनाओं (Haryana New Projects) पर काम शुरू किया था,  ताकि लोगों का सफर आसान व सुरक्षित हो सकें, लेकिन अब अचानक से इस फोरलेन प्रोजेक्ट के काम को रोका गया है। आइए खबर में जानते हैं कि फोरलेन परियोजनाओं पर क्यों ब्रेक लगा है और इसका काम दोबारा कब शुरू किया जाएगा।

 

क्यों नहीं आगे बढ़ा काम 

 

बता दें कि कई जगहों पर फोर-लेन प्रोजेक्ट (Haryana four-lane project) के लिए जरूरी चौड़ाई फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की जमीन पर पूरी तरह से निर्भर है। नियमों के अनुसार पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (Public Works Department) के माध्यम से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (No Objection Certificate) की मांग की गई थी, जिसकी अब तक मंजूरी नहीं मिली है। जिसके चलते अब तक काम आगे नहीं बढ़ पाया है। 

 

इन मार्गों पर बढ़ रही ट्रेफिक जाम की समस्या 


प्रोजेक्ट के लिए सड़क चौड़ी करने में जो देरी हो रही है, उसका आम जनता पर सीधा असर पड़ रहा है। इन मार्गों पर गाड़ियों का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे ट्रेफिक जाम की समस्या हो रही है। इसके चलते यात्रियों, स्थानीय लोगों और ड्राइवरों को बहुत परेशानी हो रही है और कई हिस्सों में घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा है, जिससे समय भी ज्यादा लगता है और ईंधन की बर्बादी होती है। 

 

विधायक ने सरकार से किया सवाल 


हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के सर्दियों के सेशन में इस मुद्दे पर गौर किया गया है। नूंह से कांग्रेस विधायक और बादली से विधायक की ओर से सरकार से यह सवाल किया है कि प्रोजेक्ट मंजूरी के बाद भी अभी तक सड़क निर्माण का काम क्यों नहीं शुरू हुआ है।

इन सड़कों को अभी नहीं बनाया गया फोर-लेन 


विधायकों ने सदन को इस बारे में बताया है कि बिलासपुर के मार्ग नूंह को दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) से कनेक्ट करने वाली सड़क, गुरुग्राम-पटौदी हाईवे और रेवाड़ी-रोहतक हाईवे नंबर 71 को कुलाना से कनेक्ट करने वाली सड़क को अभी तक फोर-लेन नहीं बनाया है, जिस वजह से कई इलाकों में लगातार ट्रेफिक जाम रहता है। इन इलाकों में बिलासपुर, पटौदी, हेली मंडी और आसपास के इलाकों का नाम शामिल  है।

वन मंत्री ने कही ये बात 


सिर्फ इतना ही नहीं, लोगों को नूंह-अलवर, नूंह-होडल-पलवल, हथीन-नूंह, पुन्हाना-होडल रूट के साथ ही हिसार और सिरसा जिलों की कई मुख्य सड़कों को भी फोर लेन होने का इंतजार है। अब इस मामले को देखते हुए विधानसभा स्पीकर ने वन और पर्यावरण मंत्री (Environment Minister)  को इससे जुड़े विभागों के साथ बैठक करने के एडवाइज दी है और इस बैठक में मुद्दे पर गौर करते हुए वन मंत्री सहमत भी हुए। वन मंत्री का कहना है कि इस प्रोजेक्ट (Haryana Projects)  में जितनी भी रूकावटें आ रही है, उन्हें दूर करने के लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। 

मीटिंग में शामिल होंगे ये अधिकारी 


मंत्री का कहना है कि अधिकारियों की इस मीटिंग में वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और NHAI के सीनियर अधिकारियों को शामिल किया जाएगा और बैठक की तारीख और जगह अगले दो-तीन दिनों में निर्धारित कर ली जाएगी, ताकि फोर लेन प्रोजेक्ट  (Haryana Four Lane Project News) पूरा हो और साथ ही इन मार्गो पर ट्रेफिक का दबाव कम हो सकें।