Delhi-NCR में तेज आंधी और बारिश, जानें अगले 72 घंटों का मौसम
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से मौसम खराब चल रहा है। तापमान में काफी गिरावट हुई है। आइए जानते हैं अगले तीन दिनों में मौसम कैसा रहेगा।

HR Breaking News, Digital Desk : दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. आज यानि शनिवार सुबह दिल्ली (Delhi-NCR Weather) के आसपास इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. सुबह-सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लो विजिबिलिटी की वजह से उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है.
लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली चार फ्लाइटों को जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास 65 से 70किमी/घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चल रही थीं. साथ ही बारिश भी हो रही थी. खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी बयान में कहा कि खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन कंपनियों के साथ संपर्क में बने रहे.
ये भी जानें : दिल्ली में DTC या क्लस्टर बस में सफर करने वालों के लिए बड़ा अपडेट
लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली चार फ्लाइटों को जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास 65 से 70किमी/घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चल रही थीं. साथ ही बारिश भी हो रही थी. खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी बयान में कहा कि खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन कंपनियों के साथ संपर्क में बने रहे.
गुरुग्राम में भी आंधी-पानी
गुरुग्राम में भी तेज आंधियां चल रही हैं. आईएमडी के मुताबिक, गुरुग्राम में 30 मई तक बारिश का मौसम बना रहेगा. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा. आईएमडी ने मौसम के बदलाव को देखते हुए अनुमान जताया है कि इस साल जून में देश में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. ईएमआरसी के प्रमुख डी शिवानंद के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत, सुदूर उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में इस बार जून में कम ही बारिश होगी. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में ज्यादा बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें : Uttarakhand में भी है एक छोटा सा श्रीनगर, देखेंगे तो लगेगा जन्नत जैसा
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहतर होने का अनुमान
इससे पहले गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम बदला था. दिल्ली और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई थी. राजस्थान में आंधी-पानी से 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, कई लोग घायल हो गए थे. राजस्थान के टोंक जिले में एक मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में मकान के अंदर सो रहे दादा और दो बच्चों की मौत हो गई थी. हालांकि, मौसम के इस बदलाव से आईएमडी ने दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहतर होने का अनुमान जताया है. दिल्ली की एक्यूआई शुक्रवार को 98 दर्ज किया गया, इसका मतलब की दिल्ली की हवा संतोषजनक श्रेणी में है.