Delhi के इस इलाके में बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, 28 लाख वर्गफुट में होगा डेवलेप, 20 लाख लोग करेंगे काम
Largest Mall in India :देश में अब शॉपिंग सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं, इसके लिए कई मॉल्स भी देशभर में हैं। देश में पहले ही से कुछ बेहतरीन मॉल (Biggest Mall in delhi) मौजूद होने के बावजूद दिल्ली में देश का सबसे बड़ा मॉल बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मॉल का एरिया लाखों वर्ग फुट का है, जिसमें करीब 20 लाख लोग एक साथ काम कर सकेंगे। आइए जानते हैं दिल्ली में कौन से इलाके में यह बनने जा रहा है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो इस खबर को जानकर आप झूम उठेंगे। यहां अब मॉल कल्चर भी बढ़ता जा रहा है, इसी कारण अब दिल्ली में देश का सबसे बड़ा मॉल (Biggest Mall in india) खुलने जा रहा है। दिल्ली के विकास की दिशा में यह 28 लाख वर्ग फुट में करोड़ों की लागत से बनने वाला मॉल नए आयाम स्थापित करेगा।
इस मॉल के बनने के बाद लोगों को एक ही छत के नीचे शॉपिंग करने का मौका मिलेगा और इसके अलावा और भी कई सारी आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। आइए जानते हैं दिल्ली (delhi me kaha bnega india ka sbse bda mall) की उस जगह के बारे में जहां यह बनने वाला है।
ये भी पढ़ें - केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
यहां बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल-
दिल्ली में बनने वाला यह मॉल (biggest mall In India) देश के सबसे बड़े मॉल को भी पीछे छोड़ देगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह मॉल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरोसिटी (IGI Airport) के साथ बनाया जा रहा है। लागत की बात करें तो इस मॉल को तैयार करने में लगभग 2.5 अरब डॉलर यानी की करीब 21 हजार करोड़ रुपये की लागतआने की संभावना है।
उम्मीद है कि यह मॉल साल 2029 तक तैयार हो जाएगा। यह देश का पहला एयरोट्रोपोलिस मॉल (हवाई अड्डे के आसपास का बड़ा इलाका) (countrys 1st aerotropolis) भी होगा। यह मॉल 28 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला होगा। यहां एक साथ लगभग 20 लाख लोग काम कर सकेंगे।
ये सुविधाएं होंगी मॉल के पास-
दिल्ली एयरपोर्ट के पास बनने वाला यह मॉल एकदम विशाल होगा। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि देश का मौजूदा सबसे बड़ा मॉल जहां 21.10 लाख वर्गफुट का है, वहीं एरोसिटी (Delhi new mall Update) में यह नया बनने वाला मॉल करीब 28 लाख वर्ग फुट में होगा। देश के सबसे बड़े मॉल से यह तकरीबन 7 लाख वर्गफुट ज्यादा बड़ा होगा। इससे लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मॉल के आसपास ऑफिस, रिटेल, फूड कोर्ट और एंटरटेनमेंट के लिए भी वर्गफुट का निर्माण किया जाएगा, जोकि कुल 1.80 करोड़ (Delhi's biggest mall) वर्गफुट में होगा।
जानिये कब तक तैयार हो जाएगा यह मॉल-
ये भी पढ़ें - 8th Pay Commission : नहीं आएगा अगला वेतन आयोग, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी के लिए ये फॉर्मूला होगा लागू
भारती रियल्टी के एमडी और सीईओ के अनुसार देश का सबसे बड़ा मॉल बनाने से पहले उन्होंने लोगों को बेहतरीन सुविधाएं देने की योजना से दुनिया भर में टीमें भेजीं। बताया जा रहा है यह एयरोसिटी साल 2029 तक पूरी तरह विकसित हो जाएगा और यहां लगभग 20 लाख लोग काम करेंगे। तब तक दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi International Airport Limited) की सालाना क्षमता बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
इस वजह से एयरपोर्ट पर एक और टर्मिनल विकसित किया जाएगा। इसमें लोगों को कई सुविधाएं दी जाएंगी। इस मॉल के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग में एकसाथ 8,000 कारों को खड़ा किया जा सकेगा और वाहन चालकों को भी कोई परेशानी नहीं होगी।