home page

Delhi के इस बस स्टैंड का बदला गया नाम, नया नाम लोगों को नहीं आया पसंद

Delhi Bus Stand - बस स्टैंड के नाम को लेकर दिल्ली से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली के एक बस स्टैंड दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट(Dilshad Garden JK Pocket) का नाम बदलकर श्मशान घाट रख दिया गया। ऐसे में स्थानीय लोग इसपर आपत्ति जता रहे हैं। 

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट के बाहर लगे बस स्टैंड का नाम बदलने पर स्थानीय लोग आपत्ति जता रहे हैं। डीटीसी के इस बस स्टैंड पर पहले दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट लिखा था।


वहीं, कुछ दिन पहले बस स्टैंड पर पेंट करके इस पर श्मशान घाट दिलशाद गार्डन लिख दिया गया है। इसके विरोध में जे एंड के पॉकेट आरडब्ल्यूए ने सिंधिया हाउस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिकायत भी दी है। आरडब्ल्यूए का कहना है कि बस स्टैंड का नाम वापस जे एंड के नहीं किया गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आवासीय कल्याण समिति  के अध्यक्ष डीके भंडारी ने बताया कि क्षेत्रवासियों को श्मशान घाट के नाम पर बस स्टैंड का नाम होने से आपत्ति है, क्योंकि आसपास के लोग इस जगह को जे एंड के नाम से ही जानते हैं। पिछले करीब 50 वर्षों से जब से दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट बसा है तभी से इस बस स्टैंड का पॉकेट के नाम पर ही है।

अब अचानक से बस स्टैंड पर श्मशान घाट लिख दिया गया है जोकि गलत है। बस स्टैंड का नाम बदलने से यहां आने वाले अनजान लोग भी भ्रमित होंगे।