Delhi के नजदीक यहां बसाई जाएगी नई सिटी, 1200 एकड़ जमीन पर होगी डेवलेप, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
Delhi - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नोएडा एयरपोर्ट के पास नई सिटी बनाने के लिए एक प्रस्ताव प्राप्त किया है। बता दें कि यह योजना अमेरिका स्थित एक फर्म द्वारा प्रस्तुत की गई है... और इसे 1200 एकड़ जमीन पर डेवलेप किया जाएगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (Jewar Airport American City) यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नोएडा एयरपोर्ट के पास 'अमेरिकन सिटी' बनाने के लिए एक प्रस्ताव प्राप्त किया है। यह योजना अमेरिका स्थित एक फर्म द्वारा प्रस्तुत की गई है। इस परियोजना से स्थानीय विकास, निवेश और रोजगार के अवसरों में वृद्धि की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि एयरपोर्ट का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में आसपास के इलाकों को भी बेहतर बनाने के लिए ऑथोरिटी (authority) लगातार काम कर रही है। इसी सिलसिले में अमेरिकन सिटी बनाने के लिए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority to build American City) ने 1200 एकड़ जमीन रिजर्व की है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
अमेरिकी स्टाइल का शहर-
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण के साथ आस-पास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास तेज़ हो रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रस्ताव मिल रहे हैं, जिससे निवेश में वृद्धि हो रही है। हाल के प्रस्तावों में एक अमेरिकी शैली का शहर बनाने की योजना शामिल है, जो हवाईअड्डे के निकट होगा। यह विकास न केवल क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य को बदल रहा है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न कर रहा है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को इस क्षेत्र में एक ‘अमेरिकन सिटी’ बनाने के लिए एक अमेरिका स्थित फर्म से प्रपोजल मिला है। इसके लिए यमुना अथॉरिटी (yamuna authority) ने 1200 एकड़ जमीन को सुरक्षित रखा है। इतना ही नहीं, इन जमीनों को खरीदने के लिए सरकार ने किसानों से सीधी बात (Government spoke directly to farmers) शुरू कर दी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जमीन को जल्दी उपलब्ध कराया जा सके।
अमेरिकन सिटी में क्या खास-
जानकारी मिली है कि फर्म अमेरिकन फर्म इस सिटी में इंडस्ट्री, स्कूल (school) और कई तरह की सुविधाएं विकसित करेगी, जो ग्लोबल लेवल की होंगी। इतना ही नहीं, इससे 10,000 से ज्यादा जॉब्स (jobs) भी जनरेट होंगी। घरों की बात करें तो यहां करीब चार हजार लग्जरी रेसिडेंशियल यूनिट्स (luxuary residential units) बनाई जाएंगी। इसके साथ ही तीन हजार स्कूल सेंटर भी बनाए जाएंगे, जो अमेरिकन बिजनेस लीडरशिप स्कूल (American Business Leadership School) के लिए काम करेंगे।
इन सेक्टर्स में होगा नया शहर-
बता दें कि अमेरिकन सिटी प्रोजेक्ट को तीन सेक्टर्स (three sectors) को विकसित किया जा सकता है, जिसमें नोएडा सेक्टर-22 D, सेक्टर-22E और सेक्टर-5A शमिल हैं। अमेरिकन कंसल्टेंसी कंपनी ब्लू स्काई वैंटेज ने इस प्रोजेक्ट के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के 100 एकड़ में एजुकेशन सेंटर और 100 एकड़ में रेजिडेंस यूनिट्स तैयारी की जाएंगी।
इसके अलावा 1000 एकड़ में टाउनशिप की योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्नोलॉजी (technology) और मैन्युफेक्चरिंग, हेल्थ सेंटर (health center) और कई अन्य सुविधाएं है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट (project) में आने वाले समय में 2.62 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।