Rajasthan के इस जिले की बदलेगी तस्वीर, 35 करोड़ 21 लाख से किया जाएगा यह बड़ा काम
Rajasthan News : राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार डेवलपमेंट के कार्य कर रही है। राज्य में कहीं नए शहर विकसित किया जा रहे हैं तो वहीं सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए भी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। राजस्थान के एक और जिले में अब सड़क बनाने को लेकर बड़ा प्रोजेक्ट आया है, जिससे कई छोटे और बड़े शहरों के विकास को रफ्तार मिलेगी। चलिए नीचे खबर में जानते हैं।
HR Breaking News - (Rajesthan New Highway)। भारत देश में क्षेत्रफल के मामले में सबसे बड़ा राज्य राजस्थान तेजी से विकसित हो रहा है। सरकार राज्य में कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। लगातार किए जा रहे डेवलपमेंट के कार्य के चलते अब यहां देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी निवेश करने लगी हैं।
इसी बीच राजस्थान वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ सामने आई है। दरअसल, सरकार ने दो हाईवे (Rajasthan New Highway) के दोहरीकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस रोड प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने 35 करोड़ 21 लाख रुपए जारी किए हैं।
इन दो स्टेट हाईवें को किया जाएगा चौड़ा -
गोविंदगढ़ क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। अब गोविंदगढ़ में दो स्टेट हाईवे की दोहरीकरण का काम किया जाएगा। स्टेट हाईवे 45 (State Highway 45) और स्टेट हाईवे 35 (State Highway 35) के नवीन निर्माण और चौड़ीकरण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है।
इससे पहले प्रशासन सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमण (Encroachment) को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि अक्षय तृतीया विधायक सुखवंत सिंह की अनुशंसा पर स्वीकृति इन परियोजनाओं के तहत प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किये हैं।
स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के बाद होगा यह लाभ -
जानकारी के लिए बताते हैं कि स्टेट हाईवे 45 को चौड़ा करने के लिए 18 करोड़ 27 लाख 886 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। वहीं स्टेट हाईवे 35 के चौड़ीकरण में लगभग 16.94 करोड रुपए की लागत आएगी। मौजूदा समय में यह सड़क 7 मीटर चौड़ी है, जिसे अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 15 मीटर फॉर्मेशन चौड़ाई निर्धारित की गई है। परियोजनाओं पूर्ण होने के बाद गोविंदगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा सुगम होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रशासन ने इन लोगों को भेजे नाटिस जारी -
स्टेट हाईवे (Rajasthan State Highway) को चौड़ा करने में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए इसके लिए उपखंड प्रशासन ने सख्त रुक अपनाया है। गोविंदगढ़ से जालूकी, चिड़वाई, सिरमौर, पूठका, मारकपुर, छतरपुर, कचरोटी, बारोली और न्याणा तक सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के लिए तहसीलदार मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त
अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए गोविंदगढ़ तहसीलदार को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। लक्ष्मणगढ़ के पुलिस उपअधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कार्रवाई के दौरान संबंधित ग्राम विकास अधिकारी और अन्य कार्मिक मौके पर मौजूद रहें।
