2029 तक पूरा होगा NCR की इस मेट्रो लाइन का काम, बनाए जाएंगे 10 मेट्रो स्टेशन
HR Breaking News : (DMRC Latest Updates) दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत ग्रीनलाइन का विस्तार इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक किया जाएगा। इसका काम साल 2029 तक पूरा होगा। मेट्रो के इस विस्तार से बहादुरगढ़ (हरियाणा) से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि DMRC ने इसके निर्माण और डिजाइन के लिए टेंडर (DMRC New Tender) जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, टेंडर पर बोली लगाने वाली कंपनी को 24 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। साथ ही परियोजना की जिम्मेदारी लेने के बाद 42 माह के भीतर काम पूरा करना होगा। मेट्रो के फेज-4 (Metro Phase-4) के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.3 किलोमीटर तक एक्सटेंशन किया जाएगा। इस रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण (construction of new metro stations) किया जाएगा।
चार स्थानों पर बनाए जाएंगे अंडर ग्राउंड स्टेशन
मेट्रो के इस विस्तार के साथ लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर (जो आठ किलोमीटर का था) को गोल्डन लाइन का हिस्सा बना दिया जाएगा। पीएम मोदी की अध्यक्षता मार्च 2024 में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में Delhi Metro के चौथे फेज के तहत 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिली थी। DMRC की ओर से जो टेंडर जारी किया गया है उसके अनुसार, चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे।
ग्रीनलाइन के विस्तार पर बनेंगे 10 नए स्टेशन
अंडर ग्राउंड स्टेशन के अलावा नबी करीम में पांचवे स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर भी काम होगा। चोथे फेज के तहत ग्रीनलाइन के विस्तार (Extension of the Greenline Metro) में 10 स्टेशन होंगे।
इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं। इस एक्सटेंशन कॉरिडोर में पांच इंटरचेंज शामिल है। ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ होंगे।
बहादुरगढ़ वासियों को भी होगा बड़ा फायदा
इससे मेट्रो की रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन से ये कॉरिडोर जुड़ जाएगा। इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ लाइन से हरियाणा के लोगों को भी फायदा (metro extension) होगा। इस मेट्रो लाइन से हरियाणा के बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर को साल अगले 4 साल यानि 2029 तक पूरा करने की बात कही जा रही है।
