UP में इन प्रोडेक्ट पर लगाया गया बैन, सीएम योगी बोले- किसी हाल में नहीं बिकने देंगे
HR Breaking News, Digital Desk- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को प्रदेश में बैन कर दिया है. बाजार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट न बिक सके इसको लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. यूपी सरकार के हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बैन करने के आदेश के बाद एफएसडीए की टीम लगातार दुकान और शॉपिंग मॉल में चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में एफएसडीए की टीम ने हरदोई शहर में कई शॉपिंग मॉल और दुकानों में छापेमारी की.
खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को वी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट, रस्तोगी कन्फेक्शनरी समेत शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉल और दुकानों में चेकिंग की. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने कोल्ड ड्रिंक, ड्राई फ्रूट सहित तमाम प्रोडक्ट चेक किए. हालांकि, इस दौरान खाद्य विभाग की टीम को कोई भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं मिला. फिलहाल हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बाजार में न बिक सके इसको लेकर सरकार के निर्देश को अमली जामा पहनाने में खाद्य विभाग जुटा हुआ है.
खाद्य विभाग के अधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि सरकार ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर पूर्णतया बैन लगा दिया है. ऐसे में कोई बाजार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट न बेच सके इसको लेकर चेकिंग की जा रही है. अभी तक कोई प्रोडक्ट ऐसा नहीं मिला है जो हलाल सर्टिफाइड हो, यदि ऐसा कोई प्रोडक्ट मिलता है तो इसमें कार्यवाही की जाएगी. किसी भी तरह से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को बिकने नहीं दिया जाएगा.