home page

Haryana का यह शहर बनेगा आधुनिक, फोरलेन सड़कों समेत ये प्रोजेक्ट बदलेंगे तस्वीर

New City in Haryana : हरियाणा में प्रगति काय लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर सरकार एक नये प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है। बता दें कि अब हरियाणा के इस शहर (Haryana New City) को आधुनिक बनाया जाएगा। इसके साथ साथ फोरलेन सड़कों समेत ये प्रोजेक्ट हरियाणा की तस्वीर बदलने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में।

 | 
Haryana का यह शहर बनेगा आधुनिक, फोरलेन सड़कों समेत ये प्रोजेक्ट बदलेंगे तस्वीर

HR Breaking News (Haryana Development Project) हरियाणा में शहरी विकास को अब एक नई दिशा मिल गई है। बता दें कि अब राज्य के एक प्रमुख शहर को जल्द ही आधुनिक किया जाने वाला है। यहां पर कई तरह की आधुनिक सुविधाएं (Haryana Government Project) मिलने वाली है। इस शहर में फोरलेन सड़कों समेत कई बड़े विकास प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद शहर को काफी बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानिये हरियाणा में बनने वाले इस नए शहर के बारे में।

 

 

तेजी से होगी जिले की शुरुआत-

बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में नए साल की शुरुआत से ही विकास को तेज रफ्तार मिलने वाली है। सरकार की पहल, इसमें भिवानी-हांसी फोर-लेन हाईवे, शहर के चारों ओर एक रिंग रोड और कई रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करना शामिल किया गया है। अब इस शहर (City in Haryana) से कनेक्टिविटी काफी ज्यादा मजबूत होने वाली है। वहीं सड़क, रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्रों में नई सुविधाएं शहर के निवासियों के लिए और अधिक सुलभ कर दी जाएगी।

नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को भी मिलेगी मंजूरी-

नेशनल हाईवे 148B पर 802 करोड़ रुपये की लागत से बन रही भिवानी-हांसी फोर-लेन सड़क का 95 प्रतिशत कार्य अब पूरा हो चुका है। इस 43 किलोमीटर लंबी सड़क (Haryana Devlopment) में दो ओवरब्रिज, सात पुल और दस से ज्यादा अंडरपास को शामिल किया गया है। इसके साथ साथ 14 मीटर चौड़ी सड़क पर डिवाइडर और हर किलोमीटर पर CCTV कैमरों को लगाया जाने वाला है।

साथ ही साथ जटुलुहारी, बवानी खेड़ा और सिकंदरपुर गांवों के लिए बाईपास और बवानी खेड़ा में एक नया टोल प्लाजा (Haryana Devlopment New Project) भी तैयार किया जाने वाला है। हाई-टेंशन बिजली लाइनों को शिफ्ट करने के बाद इसे पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। इसकी वजह से भिवानी, हांसी और हिसार के बीच यात्रा काफी ज्यादा आसान हो जाएगी।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत-

शहर में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए लगभग 35 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाने वाला है। निनन से टिगराना चौक तक फोर-लेन बाईपास (four-lane bypass) का कार्य अब पूरा हो चुका है। टिगराना से लोहारू रोड तक 11 किलोमीटर के हिस्से के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नए साल में शुरू कर दी जाएगी। वहीं दिनोद रोड पर कृष्णा कॉलोनी के पास 18 करोड़ रुपये की लागत से बना रेलवे ओवरब्रिज को शुरू कर दिया गया है। इसकी वजह से जीतूवाला रेलवे (Indian Railway Project) क्रॉसिंग क्षेत्र और आठ गांवों के 60,000 निवासियों को सीधा रास्ता मिलने वाला है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

छात्रावास सुविधाएं होगी शुरू-

इसके साथ साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में, पंडित नेकीराम शर्मा सरकारी मेडिकल कॉलेज की छह मंजिला इमारत को तैयार किया जाने वाला है। वहीं हांसी रोड पर शैक्षणिक और छात्रावास सुविधाएं (hostel facilities in Haryana) शुरू की जाएगी। MBBS कोर्स 100 सीटों के साथ चल रहा है। इसी साल नए ऑपरेशन थिएटर और PGI-स्तर की सेवाएं शुरू हो जाएगी। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में 25 करोड़ रुपये की लागत से एक हाई-टेक डेटा सेंटर और एक मल्टी-पर्पस हॉल (Haryana Development) का निर्माण पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

अमृत भारत योजना के तहत होगा रेलवे का सौंदर्यीकरण-

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट, पार्किंग की सुविधा, एक आकर्षक मुख्य प्रवेश द्वार, डिजिटल डिस्प्ले और एक सूचना प्रणाली पर विकसित (Haryana Development Project) किया जाने वाला है। इसके साथ साथ भिवानी की बेटियां भी खेल के क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। अलखपुरा गांव की फुटबॉल खिलाड़ी सरकारी नौकरी पा रही हैं, हालांकि बॉक्सर जैस्मीन लंबोरिया और हॉकी खिलाड़ी इशिका जिले का नाम रोशन कर रही हैं।

10 साल पुराना प्रोजेक्ट होगा पूरा-

सेंट्रल पार्क के पास हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी का ऑफिस है, जिसका कार्य 11 साल से अधूरा पड़ा हुआ है। ऐसे में ये अब काफी ज्यादा खराब हालत (Haryana Development) में बना हुआ है। एडमिनिस्ट्रेशन को बजट के लिए रिक्वेस्ट भी भेजी गई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये प्रोजेक्ट आखिरकार पूरा होने वाला है। ऐसे में कुल मिलाकर, ये प्रोजेक्ट भिवानी को एक मॉडर्न और सुविधाजनक शहर बनाने की दिशा (New City in Haryana) में एक बड़ा कदम बनकर सामने आएगा। इससे जिले का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके साथ साथ बेहतर सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से शहर का नजारा बदलने वाला है। इसके साथ साथ जमीन की कीमतें भी आसमान छूने वाली है।