home page

UP के इस शहर में है सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे, यहां से गुजरते हैं 9 एक्सप्रेसवे

UP Expressway : देश में सबसे मजबूत सड़क कनेक्टिविटी में उत्तर प्रदेश राज्य है। यहां पर देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे मौजूद हैं। वहीं, योगी सरकार प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को और तेज रफ्तार देने के लिए लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। हाल ही में प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, प्रदेश में 9 और नए एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। 
 | 
UP के इस शहर में है सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे, यहां से गुजरते हैं 9 एक्सप्रेसवे

HR Breaking News - (up new expressway Update) उत्तर प्रदेश राज्य रोड कनेक्टिविटी के मामले में सबसे मजबूत और बेहतर है। योगी सरकार प्रदेश की हर जिले के साथ सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगतार हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। योगी सरकार कई बड़ी सड़क परियाजनाओं पर काम कर रही है। राज्य के बड़े शहरों के साथ छोटे जिलों में भी विकास के पंख लग रहे हैं। 


इसी वजह से उत्तर प्रदेश अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे (up new expressway) बनाने के साथ साथ सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी के किस शहर में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। यूपी के इस शहर से 9 एक्सप्रेसवे गुजरेंगे और ये एक्सप्रेस वे सिटी ऑफ इंडिया कहलाएगा। इनमें से कुछ एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो चुका है। वहीं, कुछ पर कार्य चल रहा है। 

6 लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे -

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) 340.8 किलोमीटर लंबा है। यह 6-लेन एक्सप्रेसवे है। एक्सप्रेस वे लखनऊ जिले में गोसाईगंज के पास चांद सराय गांव को गाजीपुर जिले में एनएच-31 पर हैदरिया गांव के साथ कनेक्ट करता है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के अलावा बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर से होकर गुजरता है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) 302 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे भी 6-लेन है। ये लखनऊ के मोहान रोड से शुरू होता है और आगरा तक जाता है। एक्सप्रेस वे से आगरा,  इटावा,औरैया, कन्नौज, कानपुर, हरदोई,  फिरोजाबाद, मैनपुरी, उन्नाव और  लखनऊ को जोड़ता है। 

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे - 

 लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow Kanpur Expressway) को नेशनल एक्सप्रेस वे-6 के नाम से जाना जाता है। ये एक्सप्रेस वे छह लेन है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि इस साल के आखिरी तक इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन से 8 लेन किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होकर कानपुर के आजाद मार्ग तक जाता है। यह एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे पर 18 किलोमीटर एलिवेटेड रूट और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड रूट है। 

लखनऊ आउटर रिंग रोड - 

 राष्ट्रीय राजमार्ग 230 (NH-230), जिसे किसान पथ या लखनऊ आउटर रिंग रोड (Lucknow Outer Ring Road) के रूप में भी जाना जाता है। यह उत्तर प्रदेश में मोहनलालगंज से बड़ेल तक जाकर खत्म होता है। 

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे -

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेस वे 60 किलोमीटर लंबा है। इस लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से पूर्वांचल जाने में काफी कम समय लगेगा। इससे सफर तो आसान होगा ही समय की भी बचत होगी। इस लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से इन जिलों के लोगों को लखनऊ जाने में आसानी होगी। 


गंगा एक्सप्रेसवे -


गंगा एक्सप्रेसवे अभी निर्माणधीन है। गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) मेरठ से प्रयागराज के बीच बनकर तैयार हो रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे को भी 6 लेन बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद प्रेदश के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। 

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे -

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway), उत्तर प्रदेश का एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर शामली तक जाता है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे को लगभग 700 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के बाद उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

विज्ञान पथ -

 विज्ञान पथ (science path) की मदद से लखनऊ से हरदोई, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली जैसे शहरों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। यहां से 6 लेन 250 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड भी बनाई जाएगी। शहीद पथ और किसान पथ के बाद राजधानी को आसपास के छह जिलों से जोड़ने के लिए इसको बनाया जाएगा। 

गोमती एक्सप्रेस -

गोमती एक्सप्रेस वे (gomti expressway), लखनऊ से उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे को गोमती नदी के किनारे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लखनऊ से उत्तराखंड जाने का सफर काफी आसान होगा और समय की भी बचत होगी। 

News Hub