home page

यह एक्सप्रेसवे बदलेगा उत्तर प्रदेश की तस्वीर, 22 जिले 37 तहसीलों में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम

Up Expressway : यूपी के आर्थिक भविष्य को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार की ओर से  नए-नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अब जल्द ही प्रदेश में एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है, जो उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल देगा। यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे (new expressway of UP)  22 जिले 37 तहसीलों से होकर गुजरने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे से जुड़े अपडेट के बारे में।
 | 
यह एक्सप्रेसवे बदलेगा उत्तर प्रदेश की तस्वीर, 22 जिले 37 तहसीलों में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम

HR Breaking News (Up Expressway) नए-नए एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से यूपी देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब राज्य में एक ओर ऐसे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है, जिससे राज्य के 22 जिलों के प्रॉपर्टी बाजार में दाम में इजाफा हो सकता है। ये नया एक्सप्रेसवे  (Up Expressway Updates) प्रदेश की अन्य शहरों के साथ मजबूत कनेक्टविटी को स्थापित करेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि ये एक्सप्रेसवे कौन सा है और इसके रूट समेत अन्य जानकारी के बारे में-

 

 

कौन सा है यूपी का ये एक्सप्रेसवे

 
अब इन दिनों यूपी में शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur Expressway) को लेकर खूब चर्चांए हो रही है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई तकरीबन 750 किलोमीटर है और यूपी के इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को राज्य के आर्थिक भविष्य के लिए बेहतर माना जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग 35 हजार करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से एक्सेस-कंट्रोल्ड बनाया जाएगा। यानी की इस पर स्थानीय ट्रैफिक और अनावश्यक कट नहीं होंगे, जिससे यात्रा सुरक्षित हो सकेगी।

 

कहां से कहां तक बनेगा ये एक्सप्रेसवे 


इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) की शुरुआत पश्चिमी यूपी के शामली से होगी और पूर्वी यूपी के गोरखपुर तक होकर यह एक्सप्रेसवे जाएगा, जिससे NCR और नेपाल सीमा के पास के हिस्सों के बीच सीधा संपर्क होगा, जो व्यापार और आवागमन दोनों के लिए बेस्ट रहेगा। इसकी खासियत यह है कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) से कनेक्ट होगा, जिसमे राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों तक यात्रा सुगम होगी।

 

इन इलाकों में बढ़ेंगी उद्योग संभावनाएं


इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर के जरिए नेपाल सीमा तक पहुंच आसान होगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार को नई दिशा मिलेगी और इस एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा फायदा कपड़ा, कृषि उत्पाद और फूड प्रोसेसिंग से जुड़े कारोबारियों को होगा। यह एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects) प्रदेश के22 जिलों से होकर गुजरेगा। इन 22 जिलों में संत कबीर नगर और बस्ती जैसे जिलों का नाम शामिल है। अब इस प्रोजेक्ट से इन इलाकों में उद्योग और इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं बढ़ सकेंगी। 

 

प्रोजेक्ट की DPR हुई तैयार 


NHAI की ओर से अभी इस प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed Project Report) को आखिरी रूप दिया जा रहा है। योजना के अनुसार यह एक्सप्रेसवे आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और प्रदेश के विकास को नई दिशा देगा। इस एक्सप्रेसवे (UP new Expressway) के निर्माण से किसान अपनी उपज को कुछ ही घंटों में बड़े मार्केट में पहुंचा सकेंगे। साथ ही इससे कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और छोटे उद्योगों के ओपन होने की संभावना बढ़ेगी। इससे लोगों को रोजगार के नए आयाम मिलेंगे।