Delhi की इस मेट्रो लाइन का होगा विस्तार, 76.6 किलोमीटर होगी लंबाई
Delhi Metro Line : दिल्ली सरकार ने हाल ही में मेट्रो का विस्तार करने की तैयारी कर दी है। बता दें कि अब दिल्ली की इस मेट्रो लाइन का विस्तर किया जाने वाला है। इस मेट्रो लाइन (expension of metro line) का विस्तार करके इसकी लंबाई 76.6 किलोमीटर तक की हो जाएगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस मेट्रो लाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (Metro Line expansion) दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को विस्तार करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि अब राजधानी की एक प्रमुख मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाने वाला है। इसके बाद इस मेट्रो लाइन (Delhi metro line) की कुल लंबाई 76.6 किलोमीटर कर दी जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ साथ भीड़ भी कम होगी और दूर दूर के इलाकों में भी जाना काफी ज्यादा (Delhi metro line expansion) आसान हो जाएगा। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
मेट्रो नेटवर्क का होगा विस्तार
दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में अब एक बड़ा बदलाव किया जाने वाला है। बता दें कि मैजेंटा लाइन का जल्द ही विस्तार किया जाने वाला है। अब मैजेंटा लाइन पिंक लाइन को पीछे छोड़ते हुए राजधानी का सबसे लंबा मेट्रो कॉरिडोर (metro corridor) बना दिया जाएगा। इसके साथ ही हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किलोमीटर लंबे नए भूमिगत खंड को मंजूरी मिलने के बाद मैजेंटा लाइन की कुल लंबाई बढ़कर 76.6 किलोमीटर तक कर दी जाएगी। इसके अलावा ये लाइन (Metro Line in Delhi) न सिर्फ लंबाई के लिहाज से, बल्कि स्टेशनों और भूमिगत नेटवर्क के मामले में भी दिल्ली मेट्रो की सबसे अहम कड़ी होने वाली है।
पिंक लाइन की इतनी होगी लंबाई
फिलहाल के समय में मजलिस पार्क से शिव विहार तक चलने वाली पिंक लाइन 59.2 किलोमीटर की लंबाई के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन बन गई है। इसके फेज-4 के विस्तार के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर (Magenta Line expansion) तक के खंड के चालू होने के बाद इसकी लंबाई लगभग 72 किलोमीटर तक कर दी जाएगी। इसके बावजूद मैजेंटा लाइन इससे आगे निकल जाएगी और 56 स्टेशनों के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन का दर्जा हासिल कर लेगी।
नया खंड पूरी तरह से होगा भूमिगत
रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक प्रस्तावित ये नया खंड पूरी तरह भूमिगत कर दिया जाएगा। इसमें कुल नौ स्टेशन (Metro Line expansion) का निर्माण किया जाने वाला है। ये विस्तार पहले से चालू कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से बॉटेनिकल गार्डन (39.2 किमी) और निर्माणाधीन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से रामकृष्ण आश्रम मार्ग (27.4 किमी) खंड को आगे बढ़ाते हुए इंद्रप्रस्थ (Metro Line expansion in Delhi) तक जोड़ दिया जाएगा। इससे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को सीधे मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने में मदद मिलेगी। ये खंड राजधानी के प्रशासनिक, न्यायिक और सांस्कृतिक केंद्रों तक पहुंच को और भी ज्यादा आसान बना दिया जाएगा।
मेट्रो लाइनों के साथ इंटरचेंज की सुविधा
नया खंड कई प्रमुख मेट्रो लाइनों के साथ इंटरचेंज की सुविधा भी देने वाली है। सेंट्रल सचिवालय पर येलो और वायलेट लाइन, शिवाजी स्टेडियम पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और इंद्रप्रस्थ पर ब्लू लाइन (blue line Metro) से सीधे कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ साथ राजीव चौक और शिवाजी स्टेडियम के बीच एक समर्पित सबवे प्रस्तावित है, इससे एयरपोर्ट लाइन से आने वाले यात्रियों को सीधे कनॉट प्लेस पहुंचने में मदद मिलने वाली है।
राजीव चौक स्टेशन पर भी भीड़ का दबाव काफी कम हो जाएगा। इस विस्तार के तहत रामकृष्ण आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, (Magenta Line expansion) सेंट्रल सचिवालय, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल–हाईकोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ जैसे प्रमुख स्टेशनों का निर्माण शामिल किया गया है।
भूमिगत नेटवर्क के लिहाज से बनेगा रिकॉर्ड
भूमिगत नेटवर्क के लिहाज से भी मैजेंटा लाइन नया रिकॉर्ड बनाने वाली है। फिलहाल येलो लाइन पर सबसे ज्यादा 20 भूमिगत स्टेशन को बनाया जाएगा। हालांकि फेज-पांच ए के पूरा होने के बाद मैजेंटा लाइन पर कुल 31 भूमिगत स्टेशन (Metro Station) बनाया जाने वाला है। ये दिल्ली मेट्रो के तकनीकी और इंजीनियरिंग विकास का भी प्रतीक भी माना जा रहा है। दिल्ली मेट्रो के फेज-4 विस्तार के तहत कुल 112.4 किलोमीटर लंबी छह नई कॉरिडोर और 94 नए स्टेशनों की योजना बनाई गई है।
इन इलाकों के विस्तार को मिली मंजूरी
इनमें से मजलिस पार्क–मौजपुर, रामकृष्ण आश्रम मार्ग–जनकपुरी वेस्ट और एरोसिटी–तुगलकाबाद कॉरिडोर के इस साल जनता के लिए खुलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ साथ इंदरलोक–इंद्रप्रस्थ, रिठाला–नरेला–कुंडली (Magenta Line) और साकेत जी ब्लॉक–लाजपत नगर जैसे विस्तारों को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इन कॉरिडोर पर मेट्रो की ओर से कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
