home page

Toll Tax Rule : वाहन चालाकों की मौज, अब 15 साल तक नहीं देना होगा टोल टैक्स

Toll Tax News: वाहन चालकों के लिए गुड न्यूज है। अब वाहनचालकों को सालों साल तक टोल से छुट्‌टी मिलने वाली है। हममें से कई लोग है, जो हर रोज एक्सप्रेसवे और हाईवे पर टोल टैक्स (new rules of Toll Tax) देकर गुजरते हैं।उन्हें बार-बार फास्टैग रिचार्ज करना पड़ता है, लेकिन अब सरकार वाहन चालकों के लिए नया प्लान लेकर आई है, जिससे वाहनचालकों को इन सब झंझटों से छुटकारा मिलने वाला है। 
 | 
Toll Tax Rule : वाहन चालाकों की मौज, अब 15 साल तक नहीं देना होगा टोल टैक्स 

HR Breaking News - (Toll Tax)। अगर आप भी अक्सर एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। अब सरकार हाल ही में वाहनचालकों को राहत देने के लिए एक नई योजना पेश करने वाली है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत सालाना टोल पास (Annual and Lifetime Toll pass) लाने की तैयारी की जा रही है,जिससे वाहनचालक FASTag बार-बार रिचार्ज कराने और समय की बर्बादी से मुक्ति पा सकते हैं। आइए जानते हैं सरकार की इस योजना के बारे में।

 

 

टोल टैक्स से कैसे मिलेगा छूट-


सरकार ने यह टोल पास का प्रस्ताव इसलिए रखा है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान को आसान बनाया जा सकें। इस प्रस्ताव के तहत वाहनचालकों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास (new rule for fastag annual pass) की व्यवस्था की जाएगी। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए यह फायदेमंद रहेगा। इस प्लान के तहत बस आपको एक बार की राशि का भुगतान करना होगा और इससे आपको साल भर (fastag annual charges) या जीवनभर के लिए टैक्स से छुटकारा मिल सकेगा।

कितना आएगा इन टोल पास का खर्च-


सरकार ने पास के लिए राशि भी निर्धारित कर ली है। बताया जा रहा है कि सरकार ने साल भर के टोल पास की कीमत (toll pass price) 3000 रुपए रखी है। अगर आप 3000 रुपये में इस पास को खरीद लेते हैं तो आप पूरे साल बिना किसी टेंशन के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं। इससे आपके समय की भी बचत होगी। इतना ही नहीं, सरकार की ओर से 15 साल की वैलिडिटी वाला लाइफटाइम टोल पास (Lifetime Toll Pass) भी रहेगा, इस 15 साल के वैलिडिटी वाले पास की कीमत 30 हजार रहेगी। लंबे समय तक टोल टैक्स से छुटकारा पाने के लिए यह पास फायदेमंद रहेगा।

किस तरीके से काम करेगा ये सिस्टम-


बताया जा रहा है कि ये नया सिस्टम मौजूदा FASTag के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए आपको अलग से राशि खर्च करने की जरूरत भी नहीं है और ना ही आपको कोई नया कार्ड (annual toll pass news) खरीदने की जरूरत होगी। ये वार्षिक या लाइफटाइम पास (Lifetime Toll Pass kya hai) आपके FASTag अकाउंट से सीधा लिंक हो जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि जब भी आप टोल प्लाजा से निकलेंगे, तो आपका टोल ऑटोमैटिक कट जाएगा।

जानिए क्या है इन पास फायदे -


इन दोनों पास (Toll pass ke fayde) को बनवाने का फायदा यह होगा कि एक तो आपको बार-बार रिचार्ज करने की झंझट और खर्च से छुटकारा मिल जाएगा और उसके अलावा टोल प्लाजा पर ट्रैफिक की भीड़ भी कम रहेगी। इससे आपका सफर सुविधजनक हो सकेगा। इतना ही नहीं इसके जरिए आपके टोल भुगतान की प्रक्रिया (Toll payment process) आसान हो जाएगी। ​हालांकि अभी सरकार ने यह सुविधा शुरू नहीं की है, लेकिन जल्द ही इस योजना को लागू कर सकती है।

वार्षिक और लाइफटाइम पास -


वर्तमान में अभी निजी वाहनचालकों के लिए 340 रुपए महीना (Toll Plaza Monthly Pass Rules) का पास बनता है, किंतु इसका यूज केवल एक ही टोल प्लाजा पर हो सकता है और यह एक ही टोल पर मान्य रहता है। वहीं, अगर आप 3 हजार रुपए का टोल पास (Toll pass Rules) खरीदते हैं तो आपका साल भर के लिए पूरे देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। मासिक पास की तुलना में यह सुविधा कम खर्चीली तथा अधिक फायदेमंद रहेगी।

News Hub