UP CM salary : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की कितनी है सैलरी, जानिये कौन से स्टेट का मुख्यमंत्री लेता है सबसे ज्यादा पैसे
chief ministers salary : हर देश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी में शुरूआती सैलरी 80-90 हजार से शुरू होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं जिन लोगों को वोट देकर आप सासंद और MLA बनाते हैं वो एक महीने की कितनी सैलरी लेते हैं। किसी भी राज्य के सीएम की कितनी सैलरी होती है। अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बता रहे हैं देश के सभी स्टेट के मुख्यमंत्रियों की सैलरी क्या है।
HR Breaking News, Digital Desk - यह जानकार आपको हैरानी होगी कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सैलरी (salary) कम है और सीमित अधिकारों वाले राज्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सैलरी इसने से अधिक है।
ये जानकार और हैरानी हो सकती है कि तेलंगाना जैसे नए और छोटे राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी देश में सबसे अधिक है। इनकी सैलरी एक राज्य के मख्यमंत्री से करीब 4 गुना ज्यादा है। आइए जानें किस राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी है और सैलरी के अलावा और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं..
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM) की सैलरी 3,65,000 रुपये है, जबकि दिल्ली जैसे छोटे से राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सैलरी 3,90,000 रुपये है। देश में सबसे कम सैलरी त्रिपुरा राज्य के सीएम की है। उनकी सैलरी 1,05,000 रुपये है। वहीं, तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी 4,10,000 रुपये है।
त्रिपुरा और गोवा दोनों छोटे राज्य हैं, दोनों से दो-दो सांसद चुने जाते हैं लेकिन त्रिपुरा के मुकाबले गोवा के मुख्यमंत्री की सैलरी दोगुना से अधिक 2,20,000 रुपये है। देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। हर स्टेट के मुख्यमंत्री की सैलरी अलग-अलग होती है। सूबे के मुख्यमंत्री का वेतन उस राज्य की विधानसभा तय करती है। सैलरी का केंद्र सरकार और संसद से कोई लेना देना है। सैलरी हर 10 साल में बढ़ती है। इनकी सैलरी में महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते शामिल होते है।
आइए जानें मुख्यमंत्रियों की सैलरी
राज्य मासिक सैलरी
त्रिपुरा 1,05,500 रुपये
नागालैंड 1,10,000 रुपये
मणिपुर 1,20,000 रुपये
असम 1,25,000 रुपये
अरुणाचल प्रदेश 1,33,000 रुपये
उत्तराखंड 1,75,000 रुपये
राजस्थान 1,75,000 रुपये
मेघालय 1,50,000 रुपये
ओडिशा 1,60,000 रुपये
केरल 1,85,000 रुपये
सिक्किम 1,90,000 रुपये
कर्नाटक 2,00,000 रुपये
तमिलनाडु 2,05,000 रुपये
पश्चिम बंगाल 2,10,000 रुपये
बिहार 2,15,000 रुपये
गोवा 2,20,000 रुपये
पंजाब 2,30,000 रुपये
छतीसगढ़ 2,30,000 रुपये
मध्यप्रदेश 2,30,000 रुपये
झारखंड 2,55,000 रुपये
हरियाणा 2,88,000 रुपये
हिमाचल प्रदेश 310,000 रुपये
गुजरात 3,21,000 रुपये
आंध्र प्रदेश 3,35,000 रुपये
महाराष्ट्र 3,40,000 रुपये
उत्तर प्रदेश 3,65,000 रुपये
दिल्ली 3,90,000 रुपये
तेलंगाना 4,10,000 रुपये
देश के प्रधानमंत्री लेते हैं इतनी सैलरी
दूसरी ओर देश के पीएम कितनी सैलरी लेते हैं अगर नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितनी सैलरी मिलती है। भारत के प्रधानमंत्री का वेतन (Prime Minister's salary) 2 लाख महीना है। जिसमें उन्हें बेसिक सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपए मिलती है।
इसके अलावा व्यय भत्ता 3000 रुपए (Expense Allowance) और सांसद भत्ता 45000 रुपए (MP allowance) मिलता है। साथ ही 2000 के हिसाब से रोजाना भत्ता भी दिया जाता है, जो महीने 61,000 रुपए होता हैं। ये सभी मिलाकर 1,60,000 लाख हो जाते हैं। साल 2012 से ही प्रधानमंत्री को ये सैलरी मिल रही है।