UP EXpressway : 2026 तक पूरा हो जाएगा यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे का काम, 180 मिनट में पूरा होगा 8 घंटे का सफर
HR Breaking News - (UP News)। अब उत्तर प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा कोना हो जो दूर दराज के शहरों से कनेक्ट न हो। इसका कारण है राज्य में बनाए जा रहे एक्सप्रेसवे। इन एक्सप्रेसवे (UP expressway news) के बनने से दूसरे राज्यों से भी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ी है। अब इस मामले में यूपी देशभर में सबसे आगे हो गया है।
अब अगले साल तक एक और नया एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway) उत्तर प्रदेश में बनकर तैयार हो जाएगा। यह एक्स्प्रेसवे प्रदेश के कई शहरों को आपस में जोड़ते हुए दूसरे राज्यों से भी उत्तर प्रदेश (UP latest news) की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। इसके बाद लोगों का 8 घंटे सफर तीन घंटे में ही पूरा हो सकेगा।
380 किलोमीटर लंबा है एक्सप्रेसवे-
उत्तर प्रदेश में इस समय हापुड़ से अलीगढ़ तक 9 जिलों से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेसवे पर काम जोरों से चल रहा है। यह एक्सप्रेसवे कोई और नहीं बल्कि गाजियाबाद कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Greenfield Expressway) है। इसके शुरू होने के बाद गाजियाबाद और कानपुर की दूरी 180 मिनट में ही तय हो सकेगी। 380 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे अगले साल 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा।
ये शहर भी होंगे आपस में कनेक्ट-
गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को ग्रीन हाईवे पॉलिसी (green highway policy) के तहत बनाया जा रहा है। हरियाली का इसके निर्माण के दौरान खास ध्यान रखा जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर (kanpur news) के बीच की दूरी तय होने में भी कम समय लगेगा।
बढेंगे जमीन के रेट-
गाजियाबाद कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गाजियाबाद से कानपुर (Ghaziabad to Kanpur expressway) तक बनेगा। इसलिए इन दोनों बड़े शहरों के बीच जो शहर आएंगे, उनकी जनता को भी इस एक्सप्रेसवे का पूरा फायदा होगा। यहां की जमीन के रेट बढ़ेंगे और विकास व रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।
इन जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा-
गाजियाबाद
अलीगढ़
कासगंज
उन्नाव
फर्रुखाबाद
कन्नौज
हापुड़
बुलंदशहर
कानपुर
चार लेन का होगा यह एक्सप्रेसवे-
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे को पहले चार लेन का बनाया जाएगा, बाद में इसे सिक्स लेन (six lane expressway in UP) भी किया जा सकता है। इससे प्रदेश में यातायात व्यवस्था सुधरने के साथ ही हरियाली को भी बढ़ावा मिलेगा। NHAI के अनुसार इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition in UP) का कार्य पूरा होते ही 2026 तक इसे आवागमन के लिए रेडी कर दिया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा एक्सप्रेसवे-
गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे को नोयडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, यह एक्सप्रेसवे उत्तर में नेशनल हाईवे 9 (NH-9) और दक्षिण में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Kanpur-Lucknow Expressway) से जुड़ेगा। इससे लोगों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित इस इलाके में अन्य स्थानों पर पहुंचना आसान हो जाएगा।
