home page

UP expressways : बंगाल और उत्तराखंड से जुड़ेगा उत्तर प्रदेश, प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे देंगे नई ताकत

UP New expressways : उत्तर प्रदेश को देश के हर कोने के साथ कनेक्ट करने के लिए सरकार एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल बिछा रही है। इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज है। उत्तर प्रदेश में नौ नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं इनपर कब काम शुरू होगा।

 | 
UP expressways : बंगाल और उत्तराखंड से जुड़ेगा उत्तर प्रदेश, प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे देंगे नई ताकत

HR Breaking News - (New expressways)। उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अभी योगी सरकार नए-नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करवा रही है। उत्तर प्रदेश में लगातार बनाए जा रहे एक्सप्रेसवे के चलते अब प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वाला राज्य बन गया है। फिलहाल प्रदेश में साथ संचालित एक्सप्रेसवे हैं और पांच पर कार्य चल रहा है।

जल्द ही इन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसी बीच अब सरकार ने 9 नए एक्सप्रेसवे (Up New expressways) बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इस परियोजना में कुल 20,000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने से उत्तर प्रदेश मैं सड़क की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी।

इतनी होगी 9 एक्सप्रेसवे की लंबाई -

बता दे कि यूपी में नए जो एक्सप्रेसवे (up expressways News) बनाए जाएंगे। योजना पर अभी कार्य शुरू नहीं किया गया है। इन 9 एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2063 किलोमीटर होगी। एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद यूपी की रोड कनेक्टिविटी सबसे मजबूत हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे कई पड़ोसी राज्यों और जिलों को एक साथ जोड़ेंगे, जिससे लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इन एक्सप्रेसवे में चित्रकूट-रीवा लिंक (Chitrakoot-Rewa Link), गोरखपुर-सिलीगुड़ी, मेरठ-हरिद्वार, लखनऊ लिंक और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे शामिल है।

2063 किमी लंबाई की 9 एक्सप्रेसवे प्रस्तावित

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे – 49.96 किमी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगे

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे – 90.84 किमी

गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक कनेक्टिविटी

जेवर लिंक एक्सप्रेसवे – 74.30 किमी
यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक (बुलंदशहर होकर)

झांसी लिंक एक्सप्रेसवे – 118.90 किमी
बुंदेलखंड के विकास में अहम भूमिका

विंध्य एक्सप्रेसवे – 320 किमी
पूर्वी यूपी और मध्य प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी

मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे – 120 किमी
उत्तराखंड की सीमा तक आसान पहुंच

चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे – 70 किमी
यूपी और मध्य प्रदेश को जोड़ेगा

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे – 519 किमी
उत्तर-पूर्व भारत के लिए सीधी सड़क सुविधा

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे – 700 किमी
पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक मजबूत संपर्क

प्रदेश के विकास को लग जाएंगे पंख -

जानकारी के लिए बता देंगे प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का निर्माण (NHAI) और यूपीडा (UPDA) के द्वारा किया जाएगा। प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को लेकर यूपीडा (UPDA) के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के अनुसार, सीएम योगी का फोकस उत्तर प्रदेश के हर जिले को देश के अन्य हिस्सों के साथ जोड़ना है। इसे प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे प्रदेश की विकास गति को रफ्तार मिलेगी। इसके साथ ही रोजगार की नई अवसर भी पैदा होंगे।