home page

UP New City : शिकागो की तर्ज पर यूपी में बनेगी नई हाईटेक सिटी, 21,000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

modern city : यूपी राज्य निरंतर विकास की ओर बड़ रहा है। योगी सरकार ने यहां पर एक नई और शानदार हाईटेक सिटी को बनाने का प्लान बनाया है। ये शहर अमेरिका के इस शानदार और टैक्निकल शहर को टक्कर देगा। इस शहर के बनने से यूपी के विकास में शानदार तेजी देखने को मिलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं यूपी के इस शानदार और नए शहर के बारे में।

 | 
UP New City :  शिकागो की तर्ज पर यूपी में बनेगी नई हाईटेक सिटी, 21,000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

HR Breaking News - (modern smart city)। उत्तर प्रदेश समय-समय पर कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर रही है। ऐसे में सरकार ने हाल ही में यूपी में एक नया और शानदार शहर बनाने का प्लान बनाया है। इस शहर में आपको कई शानदार और बेहतरीन फेसिलिटी मिलने वाली है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये शहर देश के सबसे आधुनिक और स्मार्ट शहरों (Smartest city of india) में से एक होगा। यहां पर आपको बेहतरीन टैक्नोलिजी मिल जाएगी। इसके अलावा इस शहर का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

शिकागो की तर्ज पर विकसित होगा न्यू नोएडा-


योगी सरकार नोएडा और ग्रेटर नोएडा (New Noida kab tak banyga) में बढ़ते शहरीकरण और आबादी के दबाव की वजह से एक नया हाईटेक शहर ‘न्यू नोएडा’ (New Noida) बसाने की तैयारी कर रही है। ये शहर शिकागो की तर्ज पर विकसित किया गया है। यह शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विस्तार को नई दिशा देने के साथ-साथ औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को भी बढ़ावा देगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को शिकागो (Chicago) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें आधुनिक शहरी सुविधाएं भी मिलेगी। इसके अलावा लॉजिस्टिक हब, इंटीग्रेटेड टाउनशिप और स्किल डेवलपमेंट सेंटर शामिल किया जाएगा।

इन जगहों का होगा स्थांतरण-


‘न्यू नोएडा’ (smartest city of India) को बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के बीच बसाने की एक नई योजना को बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार 80 गांवों की 21,000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने में जुट चुकी है। इनमें बुलंदशहर के 60 गांव, गौतमबुद्ध नगर के 20 गांव और गाजियाबाद के 6 गांव को शामिल किया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा पहले ही तेजी से विकसित हो चुके हैं, जिससे अब वहां की जमीन (New Noida Phrase 1) की भी कमी लोगों को महसूस हो रही है। बढ़ते औद्योगिक और आवासीय विकास के दबाव के कारण न्यू नोएडा को बसाने की तैयारी की जा रही है।

मास्टर प्लान बना रही है योगी सरकार-


नोएडा अथॉरिटी द्वारा अनुमोदित ‘न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041’ (New Noida Master Plan 2041) के तहत इस नए शहर में आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस योजना में विशेष रूप से दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (DNGIR) पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

ये औद्योगिक विकास के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके अलावा यहां पर स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर द्वारा तैयार किए गए इस मास्टर प्लान (masterplan for new noida) में विभिन्न सुविधाएं को भी शामिल किया जा रहा है। इनमें लॉजिस्टिक हब, आईटी पार्क, नॉलेज सेंटर और स्किल डेवलपमेंट संस्थान भी किया जा रहा है। 

न्यू नोएडा के लिए इस हिसाब से होगा भूमि का वर्गीकरण-


इस परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि (Acquired Land) को विभिन्न उद्देश्यों के लिए विभाजित किया जा रहा है। 40 प्रतिशत भूमि औद्योगिक विकास के लिए आरक्षित किया जाएगा। इसकी वजह से यहां पर बड़े पैमाने पर फैक्ट्रियां और आईटी कंपनियों (IT company in Noida) को स्थापित किया जाएगा। 13 प्रतिशत तक भूमि आवासीय क्षेत्रों के लिए उपयोग में लाई जाएगी, इसकी वजह से आधुनिक टाउनशिप और हाउसिंग सोसाइटी का भी विकास किया जा रहा है। 18 प्रतिशत भूमि हरित क्षेत्रों और मनोरंजन सुविधाओं (facilities in New Noida) के लिए रखी जाएगी, इसकी वजह से यह शहर पर्यावरण-अनुकूल और हरित बना रहेगा।

सरकार ने तय किया है इतना बजट-


नोएडा अथॉरिटी (noida authority) ने न्यू नोएडा परियोजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये तक के बजट का निर्धारित किया जाता है। इस राशि का उपयोग भूमि अधिग्रहण और आंतरिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसके तहत सड़कों, (New Noida me facility) सीवेज सिस्टम, पानी की आपूर्ति, बिजली व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य पर भी काम किया जाएगा। इसकी वजह से ये शहर पूरी तरह से हाईटेक बन जाएगा।

यूपी के विकास में होगा महत्वपूर्ण सहयोग-


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेजी से हो रहे शहरीकरण और औद्योगीकरण (Urbanisation and industrialisation) की वजह से यहां पर बुनियादी ढांचा दबाव में बना हुआ है। ऐसे में न्यू नोएडा का विकास इन शहरों पर बढ़ते बोझ को भी कम करने वाला है और एक सुव्यवस्थित विस्तार भी इसी के तहत होगा। इसकी वजह से क्षेत्र (Investment in New Noida) में निवेश काफी ज्यादा आकर्षित होगा, नए उद्योग स्थापित होंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

News Hub