UP News : 4 दशक बाद उत्तर प्रदेश में बसाया जाएगा नया शहर, 6000 एकड़ में होगा डेवलेप, काम शुरू
New Township : उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ती आबादी और राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नया शहर बसाने का ऐलान किया है। प्रदेश में इस नए शहर को आधुनिक सुविधाओं और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ डेवलेप किया जाएगा। इस शहर को 40 साल से विकसित करने की कवायद चल रही थी। अब सरकार ने नये शहर के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसे 6 हजार एकड़ भूमि पर डेवलेप किया जाएगा।
HR Breaking News - (New Township in UP)। उत्तर प्रदेश कई मायनों में देश का सबसे मजबूत राज्य है। प्रदेश में कई डेवलेपमेंट के कार्य किये जा रहे हैं। देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने यहां अपने उद्योग स्थापित किए हुए हैं जिससे राज्य के विकास का रफ्तार मिली है और रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। इससे राज्य में जनसंख्या का स्तर तेजी से बढ़ा है। ऐसे में लोगों को बेहतर आवास देने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक नई टाउनशिप बसने का प्लान तैयार किया है।
इसे 6 हजार एकड़ में विकसित की जाएगी। जहां इस नई टाउनशिप (New Township) को बसाया जा रहा है उस इलाके में ऐसी टाउनशिप लगभग 40 साल पहले विकसित की गई थी। अब सरकार ने 4 दशक के बाद यहां नया शहर डेवलेप करने का ऐलान किया है। यहां लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स (Commercial Plots Rate) दोनों उपलब्ध होंगे। इससे निवेशकों के साथ आम लोगों को लाभ मिलेगा।
6000 एकड़ में बसाया जाएगा नया शहर -
बता दें कि लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में नये शहर को विकसित किया जाएगा। सरकार ने इस नई टाउनशिप (UP New Township) को डेवलेप करने की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंपी है। नई टाउनशिप को 6,000 एकड़ में बसाने का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए जमीन का सर्वे शुरू हो गया है।
इन गांवों से खरीदी जाएगी जमीन -
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना के लिए बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन को सिलेक्ट कर लिया गया है। इनमें बौरुमाऊ, भौली, धतिंगरा, लक्ष्मीपुर, गोपरामऊ, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, पूरब गांव, कोडरी भौली, कमलापुर, सैदापुर, कमलाबाद और पल्हरी गांवों को शामिल किया है।
ये टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर की ओर जाने वाले रोड किनारे डेवलेप की जाएगी। उन्होंने कहा कि टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 5 सीनियर अधिकारियों की एक कमेटी तैयार की गई है। सचिव विवेक श्रीवास्तव इस कमेटी के अध्यक्ष हैं। LDA ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश दे दिया था।
4 दशक बाद बनेगी टाउनशिप, प्रॉपर्टी रेट में आएगा उछाल -
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) सीतापुर रोड पर एक बार फिर 40 साल बाद ऐसी टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इससे पहले, जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना (Jankipuram Extension Scheme) विकसित की गई थी। इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे, जिससे शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी। नई टाउनशिप के बनने से यूपी के रियल एस्टेट बाजार में तेजी आएगी। टाउनशिप के आसपास लगते इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतों (property prices hike) में बंपर तेजी देखने को मिल सकती है।
