UP News : लखनऊ में बसाई जाएगी नई टाउनशीप, 12 गांवों की ली जाएगी जमीन
UP New Township : उत्तर प्रदेश के कई शहरों को अब विदेशी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई टाउनशीप (new township in UP ) भी बनाने जा रही है। इसी कड़ी में लखनऊ में अब एक नई टाउनशीप बसाई जाएगी। इसके लिए 12 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। आइये जानते हैं इस टाउनशीप से जुड़ी पूरी डिटेल।
HR Breaking News (UP latest news)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चमकाने के लिए अब प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। अब लखनऊ में नई टाउनशीप (lucknow me nyi township) बसाई जाएगी, इसके लिए 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिन जमीनों पर इस टाउनशीप को विकसित किया जाएगा, उनके भूमालिकों के जमीन के रेट (land price in UP) बढ़ने से ठाठ हो जाएंगे। यह टाउनशीप लखनऊ के एक खास एरिया में विकसित की जाएगी।
इस एरिया में बसाई जाएगी नई टाउनशीप-
लखनऊ के काकोरी में 12 गांवों की जमीन पर यह नई टाउनशिप (lucknow new township) बसाई जाएगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहीत करते हुए इस टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में 1894 एकड़ और दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ जमीन पर इस टाउनशिप को विकसित किया जाएगा।
आगरा एक्सप्रेस-वे पर जमीन चिह्नित -
इसके लिए लखनऊ डेवेलपमेंट ऑथोरिटी (Lucknow Development Authority) ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है।
2 चरणों में काम पूरा करने का बनेगा प्लान-
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 5610 एकड़ में नई आवासीय योजना को सिरे चढ़ाने का प्लान बनाया है। आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) पर एलडीए की ओर से नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अर्जन, अभियंत्रण व नियोजन अनुभाग की संयुक्त टीम के साथ जगह का निरीक्षण भी किया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने इस योजना (new township master plan) को 2 चरणों में पूरी करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। अब इस पर तत्परता से काम शुरू होगा।
लोगों को मिलेंगी बेहतर आवासीय सुविधाएं-
एलडीए उपाध्यक्ष के अनुसार लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए प्राधिकरण लखनऊ (lucknow news) में जमीन चिन्हित कर रहा है। आगरा एक्सप्रेसवे के पास काकोरी में टाउनशिप (kakori township) विकसित की जाएगी। यहां लगभग 5610 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है, जो किसान पथ से कुछ ही दूर है।
इन गांवों की जमीन पर बसेगी नई टाउनशीप-
लखनऊ के काकोरी में विकसित की जाने वाली टाउनशिप (township in kakori ) में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किए जाने का प्लान है, ताकि लोगों का यहां पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य व शिक्षण सहित अन्य सुविधाएं मिल सकें। इस टाउनशिप के लिए लखनऊ (lucknow township plan) के सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, दोना व सकरा की भूमि ली जाएगी।
इस आवासीय योजना पर पहले से चल रहा काम-
उत्तर प्रदेश में अनंत नगर (anant nagar project UP) के अन्य सेक्टरों में काम शुरू हो चुका है। अनंत नगर में मोहान रोड पर आवासीय योजना (UP housing scheme) में सेक्टर-6 के अलावा अन्य सेक्टरों के लिए भी जमीन का कब्जा लेकर आगामी कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा सेक्टर- 1, 3, 4 और 5 में भी कब्जा लेने की कार्यवाही हो चुकी है। एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा है कि योजना (LDA scheme) की बाहरी सीमा से लगी हुई भूमि का डिमार्केशन पूरा कर लें ताकि कोई समस्या न रहे।
