home page

UP News : फ्लैट पर प्रेमिका के साथ था पति, ऊपर से आ धमकी पत्नी, फिर जो हुआ

Extra Marital Affair : यूपी के कानपुर से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मामला सामने आया है। पति अपनी प्रेमी के साथ फ्लैट पर रंगलियां मना रहा था तभी वहां युवक की पत्नी आ जाती है और दोनों को रंगेहाथों पकड़ लेती है।बताया जा रहा है कि मामला पुलिस के पास जा पहुंचा। जानिये पूरी कहानी...

 | 
UP News : फ्लैट पर प्रेमिका के साथ था पत्नी, ऊपर से आ धमकी पत्नी, फिर जो हुआ

HR Breaking News (ब्यूरो)। यूपी के कानपुर में एक पति अपनी प्रेमिका के साथ अय्याशी कर रहा था। तभी वहां पत्नी आ धमकी। बीवी को सामने देख पति के दंग रह गया। वह कुछ सफाई में कह पाता कि इससे पहले ही पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दूसरी तरफ पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुट गी।  

 

 

ये मामला दबौली का है। जहां बर्रा के रहने वाला एक शादीशुदा युवक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। बीते तीन महीने से उसका ठाकुर चौराहे की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

युवक की पत्नी के मुताबिक वह अक्सर घर नहीं आता था और दिनभर कही फोन पर व्यस्त रहता था। रविवार रात पति अपनी प्रेमिका के साथ दबौली दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित एक फ्लैट में जा रहा था। तभी रास्ते में एक खाने-पीने के दौरान एक परिचित ने युवक और उसकी प्रेमिका को देख लिया।

परिचित ने इस बात की जानकारी युवक की पत्नी को दे दी। फिर क्या था, पत्नी मायके वालों के साथ फ्लैट पर पहुंच गी। जहां पति की कार खड़ी देख उसका पारा और चढ़ गया। फ्लैट खुलवाने पर पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए मिला। आक्रोशित पत्नी ने प्रेमिका व पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा होता देख आसपास के लोगों ने गोविंद नगर पुलिस को सूचना दी।

महिला मित्र का जन्मदिन मनाना फौजी को पड़ा महंगा

फिरोजाबाद के पहासू थाना क्षेत्र का रहने वाला एक फौजी छुट्टी पर घर आया था। रविवार को वह घर से कहीं जाने की बात कहकर निकल गया। इस पर उसकी बीवी के चचेरे भाइयों ने पीछा किया तो फौजी एक मॉल में एक महिला मित्र समेत अन्य लड़कियों के साथ एक दोस्त का जन्मदिन मनाते पकड़ा गया। इस पर चचेरे सालों ने उसकी पिटाई कर दी।